द रॉक (The Rock) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रेसलिंग के बाहर भी द रॉक ने बहुत अच्छा नाम बना लिया। कुछ ही ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो द रॉक की बराबरी कर सकते हैं। WWE ने फॉक्स ट्विटर एकाउंट पर फैंस से बड़ा सवाल पूछा। फैंस से पूछा गया कि WWE इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण मैच कौन सा था। द रॉक ने भी इसका जवाब देते हुए हल्क होगन (Hulk Hogan) और आयरन शेक (Iron Sheik) के बीच हुए मैच को चुना। ये मैच साल 1984 में हुआ था। ये भी पढ़ें:-WWE को दिग्गज ने कहा 'अलविदा', रोमन रेंस ने दी अपने दुश्मन को धमकी, जॉन सीना की नहीं होगी वापसी?🤔🤔 pic.twitter.com/7DUidcSGI7— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 14, 2021 द रॉक ने चुना बड़ा WWE मैचद रॉक ने जिस मैच का नाम लिया वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था। हल्क होगन ने यहां अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। इस जीत के बाद से हल्क होगन टॉप के सुपरस्टार बन गए थे। होगन और शेक बीच शानदार स्टोरी चली थी और इस मैच को हमेशा याद रखा जाता है। ये भी पढ़ें:-4 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए: रोमन रेंस को अपने विरोधी से मिलेगी बड़ी चुनौती?साल 2019 को ब्लू ब्रांड की 20वीं सालगिरह में अंतिम बार द रॉक WWE में नजर आए थे। द रॉक ने बैकी लिंच के साथ प्रोमो कट किया था। किंग कॉर्बिन को भी दोनों ने अपना शिकार बनाया था। King @BaronCorbinWWE just got DROPPED by #TheMan and @TheRock!#SmackDown @BeckyLynchWWE @FOXTV pic.twitter.com/cWLEDOYdNF— WWE (@WWE) October 5, 2019ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज अंडरटेकर को हराने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार, मजेदार ट्वीट कर फैंस का जीता दिलद रॉक की WWE में वापसी की चर्चाएं अब लगातार चल रही है। रोमन रेंस के साथ उनके ड्रीम मैच को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही है। इस साल किसी बड़े पीपीवी में वो एंट्री कर रोमन रेंस के साथ मैच बिल्ड कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से दोनों सुपरस्टार्स ने इस ड्रीम मैच को लेकर बहुत बयान दिए। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!