Sierra...Hotel..India...Echo...Lima...Delta, WWE में शील्ड की एंट्री पर सुनाई देने वाले ये शब्द फैंस सोमवार के बाद शायद कभी नहीं सुन पाएंगे। द शील्ड का आखिरी मैच कराने के लिए एक खास इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम है The Shield's Final Chapter. इस इवेंट में द शील्ड (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़) आखिरी बार साथ लड़ते हुए नजर आने वाली है। द शील्ड का सामना ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन के साथ होगा।
द शील्ड्स फाइनल चैप्टर एक तरह का लाइव इवेंट होगा। लाइव इवेंट्स को WWE द्वारा लाइव नहीं दिखाया जाता। लेकिन द शील्ड के आखिरी मैच के तौर पर एडवर्टाइज़ किए जा रहे इस स्पेशल इवेंट को WWE नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा। भारतीय समय के अनुसार, The Shield's Final Chapter भारत में 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरु होगा। भारतीय फैंस WWE नेटवर्क का सब्सक्रिप्शन लेकर इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
WWE नेटवर्क पर सब्सक्रिप्शन लेने पर शुरुआती एक महीने मुफ्त रहेगा। इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर फैंस WWE, WCW, ECW, NWA से जुड़ी कोई भी वीडियो देख सकते हैं। WWE नेटवर्क पर 10 हजार घंटों से ज्यादा की वीडियो मौजूद हैं, जो कि रैसलिंग फैंस के लिए किसी खजाने की तरह है। इसके अलावा सुपरस्टार्स की जिंदगियों पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी यहां देखी जा सकती है।
आपको बता दें कि डीन एम्ब्रोज़ का WWE कॉन्ट्रैक्ट 30 अप्रैल को खत्म होने वाला है। पूर्व WWE चैंपियन डीन ने कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है। खास बात ये है कि WWE ने इस खबर की जानकारी साल 2019 की शुरुआत में ही दे दी थी। किसी भी सुपरस्टार के द्वारा कंपनी छोड़ने की बात WWE द्वारा इस तरह उजागर नहीं की जाती। डीन एम्ब्रोज़ के जाने की वजह से कंपनी द्वारा इस खास इवेंट को करवाया जा रहा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं