WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) का नाम सुनते हैं फैंस के दिमाग में सबसे पहले अंडरटेकर(Undertaker) का नाम आ जाता है। इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा ये WWE दिग्गज नहीं था लेकिन शो देखकर वो काफी भावुक हो गए थे। अंडरटेकर ने पिछले साल WWE से रिटायरमेंट ले लिया और इस साल उन्होंने पहली बार इस मेगा इवेंट को घर में बैठकर देखा। Sports Illustrated को दिए गए इंटरव्यू में अंडरटेकर काफी भावुक नजर आए और उन्होंने WrestleMania 37 के बारे में अपने विचार प्रकट किए। ये भी पढ़ें:जॉन सीना की ऑनस्क्रीन पहली गर्लफ्रेंड को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने प्लान तैयार किया थाThe Undertaker: “So much of my history revolves around WrestleMania. There was a bit of an emotional tug of the heartstrings watching this year, but it’s time for me to step aside and let this next generation have the reins and go where they’re going to go”https://t.co/D9LUaJxmZM— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) April 22, 2021WWE दिग्गज अंडरटेकर ने दिया बड़ा बयानWWE में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम हैं और पिछले तीस साल से वो यहां काम कर रहे थे। पिछले साल उनका सफर यहां खत्म हो गया। अंडरटेकर ने लगभग सभी WrestleMania इवेंट में हिस्सा लिया है लेकिन इस साल वो नहीं आए। अंडरटेकर ने इंटरव्यू में कहा कि वो घर में बैठकर जब मेगा इवेंट को देख रहे थे तो काफी भावुक हो गए थे। ये भी पढ़ें:231 दिन तक चैंपियन रहने वाली WWE दिग्गज रोंडा राउजी ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, 4 महीने बाद फैंस को दिया बड़ा सरप्राइजजब तक इस इवेंट की शुरूआत नहीं हुई थी तो मैं कई तरीके जाने के ढूंढ रहा था। मैं अपने घर में था और मेरे लिए यहां से थोड़ा आराम था। जब मैंने घर में ये इवेंट देखा तो तब लगा कि मुझे वहां होना चाहिए था। मैंने इसके लिए काम किया था लेकिन जब ये इवेंट शुरू हो गया था तो जाना काफी मुश्किल था। इस इवेंट को लेकर मेरे काफी इतिहास है। इस साल इवेंट को देखकर थोड़ा भावुक में हुआ था लेकिन अब समय आ गया कि मुझे यहां से पूरी तरह कदम पीछे हटा लेने चाहिए। अब यहां पूरा काम अगली जनरेशन का है और उन्हें ही इसे आगे ले जाना है।Once in a lifetime... @WWE presents limited edition NFTs ahead of #WrestleMania on https://t.co/tlJjBDAQMH ⚰️⚰️ pic.twitter.com/p71De8niwj— Undertaker (@undertaker) April 10, 2021यह भी पढ़ें: WWE फैंस से रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस में से एक को चुनने को कहा गया, शील्ड के पूर्व सदस्य ने दिया दिल छू लेने वाला जवाबप्रोफेशनल रेसलिंग में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम हैं और पहली बार ऐसा हुआ होगा कि WrestleMania को घर में बैठकर देखा होगा। ये बात जरूर इस दिग्गज को भी अच्छी नहीं लगी होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।