इस हफ्ते द बंप शो में ऐलान किया गया कि WWE दिग्गज केन(Kane) को हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल कर लिया गया है। ये ऐलान किसी और ने नहीं WWE में केन के भाई अंडरटेकर ने किया। अंडरटेकर(Undertaker) ने फैंस को इस बार ये खबर देकर बड़ा सरप्राइज दिया है। अंडरटेकर और केन की टैग टीम का ना ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन हैं। इन दोनों की बॉन्डिंग रियल लाइफ में भी बहुत शानदार रही है। ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएअंडरटेकर ने केन को दिया खास संदेशअंडरटेकर ने फैंस को केन का नाम बताया और कहा कि उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया गया है। केन के इंटरव्यू खत्म होने के बाद अंडरेटकर इस शो में नजर आए और उन्होंने ये बात बताई। केन हालांकि इसके बाद कुछ बोल नहीं पाए और फिर उन्होंने अंडरटेकर से पूछा कि क्या ये सीरियस बात है।यह भी पढ़ें:91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबअंडरटेकर ने ट्विटर के जरिए एक भावुक संदेश केन को भेजा है। .@KaneWWE has been a brother to me on and off screen for over 25 years. Hardworking, loyal, and dedicated I was honored to be the one to announce he is the newest member of the #WWEHOF Class of 2021! #BrothersofDestruction https://t.co/lNMDLJaa6v— Undertaker (@undertaker) March 24, 2021अंडरटेकर इस मैसेज के जरिेए काफी भावुक नजर आए क्योंकि कई सालों से ये दोनों साथ में काम कर रहे है। WWE में इन दोनों की राइवलरी भी रही है और टैग टीम में दोनों ने जबरदस्त काम किया है। रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे को अपना भाई मानते हैं। पिछले साल जब अंडरटेकर ने रिटायरमेंट लिया था तब केन भी मौजूद थे। केन इस दौरान काफी इमोशनल हो गए थे और कुछ ऐसा ही हाल अंडरेटकर का भी इस बार देखने को मिला। यह भी पढ़ें: WWE से रिलीज किए जाने के बाद फेमस सुपरस्टार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, ट्रिपल एच और पॉल हेमन का किया जिक्रWWE हॉल ऑफ फेम में केन के अलावा द ग्रेट खली, मॉली हॉली, एरिक बिशफ को शामिल किया गया है। RVD के नाम का ऐलान भी WWE जल्द से जल्द कर सकता हैं। हॉल ऑफ फेम सेरेमनी का आयोजन इस बार 6 अप्रैल को होगा और इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। पिछले साल कोविड के चलते ये इवेंट नहीं हो पाया था लेकिन पिछले साल वाले दिग्गजों को भी इस साल इंडक्ट किया जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।