Matches Subtly Teased Crown Jewel: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) है। इस शो के लिए दो मैच बुक किए जा चुके हैं और आने वाले समय में कंपनी द्वारा अन्य मुकाबलों को भी जगह दी जा सकती है। इस समय WWE में कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइन जारी है और इसी बीच बड़े मैचों के संकेत भी दिए गए हैं। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे मैचों के बारे में बात करेंगे, जिनके Crown Jewel में होने के संकेत इशारों-इशारों में WWE ने दिए हैं।
3- WWE Crown Jewel 2024 में होगा सैथ रॉलिंस vs ब्रॉन्सन रीड मैच?
ब्रॉन्सन रीड ने SummerSlam के बाद Raw में सैथ रॉलिंस पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद सैथ काफी समय तक नज़र नहीं आए लेकिन Bad Blood के पहले Raw में विजनरी ने वापसी की और आकर ब्रॉन्सन पर हमला किया। इसी कारण रीड को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार मिली। सैथ ने Raw के हालिया एपिसोड में आकर प्रोमो कट किया और इसी बीच उन्होंने ब्रॉन्सन को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। सैथ रॉलिंस का आखिरी PLE मैच Money in the Bank में आया था और इसे काफी समय हो गया है।
इस हिसाब से देखा जाए तो नवंबर में होने वाले Crown Jewel में सैथ को मौका मिलना चाहिए। WWE इस समय ब्रॉन्सन को पुश देकर आगे लाना चाहती है और इसी वजह से उन्हें भी PLE में जगह मिलना अच्छी बात होगी। इसी कारण कंपनी को इनका मैच Crown Jewel के लिए बुक करना चाहिए। इसे हाई प्रोफाइल स्टोरीलाइन की तरह दिखाया गया है और इससे संकेत मिलते हैं कि सऊदी अरब में ही यह मैच होगा।
2- जे उसो WWE Crown Jewel 2024 में चैंपियनशिप लगाएंगे दांव पर?
जे उसो ने कुछ हफ्ते पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर का बेबीफेस टर्न हुआ और लगा कि वो जे के खिलाफ शायद दोबारा नहीं जाएंगे। हालांकि, Raw के हालिया शो में आकर ब्रेकर ने अपना असली रूप दिखा दिया। उन्होंने जे उसो पर हमला कर दिया और इसी वजह से अब दोनों के बीच मैच के संकेत मिल गए हैं। जे और ब्रॉन के बीच पहले स्टोरीलाइन बढ़िया थी लेकिन अब हालिया अटैक के बाद यह अलग लेवल पर चली गई है।
WWE ने उनका आखिरी मैच साप्ताहिक एपिसोड Raw में बुक किया था। इसी वजह से अब Crown Jewel 2024 में वो एक्शन में नज़र आ सकते हैं। WWE ने इस ब्रूटल अटैक द्वारा इवेंट के लिए इशारों-इशारों में मैच टीज़ कर दिया है। उनके बीच पिछला मैच कमाल का रहा था और इसी वजह से अगर दोनों बड़े इवेंट में आमने-सामने होंगे, तो और भी बेहतर मैच की उम्मीद सभी करेंगे।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस और जेकब फाटू के बीच मैच के संकेत लगातार मिले हैं
रोमन रेंस और जेकब फाटू को अब तक एक-दूसरे से दूर रखने का प्रयास किया गया है। आपको बता दें कि दोनों ही रेसलर्स WWE Bad Blood 2024 में टैग टीम मैच में आमने-सामने थे लेकिन यहां भी उन्हें पर्याप्त समय नहीं दिया गया। रोमन ने सोलो सिकोआ को पिन करके जीत दर्ज की थी और जेकब फाटू का वो कुछ नहीं बिगाड़ पाए। यहां से WWE ने बड़े मैच के संकेत दे दिए हैं।
WWE का अगला इवेंट Crown Jewel है और यहां संभावित तौर पर रोमन रेंस भी एक्शन में होंगे। जेकब फाटू के खिलाफ रेंस के मैच को इशारों-इशारों में टीज़ पहले ही कर दिया है और ऐसे में जेकब फाटू अपने ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ का सम्मान बचाने के लिए रोमन से लड़ने का फैसला ले सकते हैं। यह मैच सही मायने में देखने लायक होगा।