SummerSlam Matches Can End with With Controversial Finish: WWE 3 अगस्त (भारत में 4 अगस्त) को समरस्लैम (SummerSlam) इवेंट का आयोजन करने वाली है। SummerSlam 2024 के लिए अभी तक कुल 7 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। जल्द ही, इस इवेंट में कुछ और मैच शामिल किए जाने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।
देखा जाए तो इस साल SummerSlam में कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। संभव है कि WWE इन सुपरस्टार्स को हार से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए उनके मुकाबलों का विवादित तरीके से अंत करा सकती है। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam 2024 में होने वाले 3 ऐसे बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जिनका विवादित तरीके से अंत किया जा सकता है।
3- WWE SummerSlam में गुंथर vs डेमियन प्रीस्ट मैच का विवादित अंत हो सकता है
गुंथर और डेमियन प्रीस्ट दोनों का प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ आखिरी मैच विवादों में रहा था। याद दिला दें, रिंग जनरल ने King and Queen of the Ring में रैंडी ऑर्टन को उस वक्त पिन किया था जब उनका एक कंधा ऊपर उठा था। वहीं, प्रीस्ट Money in the Bank में सैथ रॉलिंस के खिलाफ पिन हो गए थे लेकिन रेफरी ने बीच में ही काउंट रोक दिया था।
अब डेमियन को SummerSlam में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो जजमेंट डे मेंबर और पूर्व आईसी चैंपियन की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। यही कारण है कि ये दोनों मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और यह चीज़ मुकाबले के विवादित तरीके से अंत होने की वजह बन सकती है।
2- WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच में काफी बवाल हो सकता है
इस साल SummerSlam के लिए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच बुक कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस गेस्ट रेफरी होने वाले हैं। देखा जाए तो पंक और ड्रू दोनों ही सैथ के कट्टर दुश्मन हैं।
रॉलिंस यह साफ कर चुके हैं कि वो इस मुकाबले में अपने तरीके से पिनफॉल काउंट करने वाले हैं। सैथ इस मैच में सीएम और मैकइंटायर में से किसी को भी क्लीन तरीके से जीतते हुए देखना शायद ही पसंद करेंगे। यही कारण है कि वो इस मुकाबले का विवादित तरीके से अंत कराके बेस्ट इन द वर्ल्ड और स्कॉटिश वॉरियर को गुस्सा दिला सकते हैं।
1- SummerSlam में सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस के दखल की अफवाहें हैं
सोलो सिकोआ को SummerSlam में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस मुकाबले के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। देखा जाए तो सोलो हाल ही में ट्राइबल चीफ बनने की वजह से अपने पहले ही बड़े सिंगल्स मुकाबले में हारना डिजर्व नहीं करते हैं।
वहीं, कोडी से भी इस समय टाइटल वापस लेना सही नहीं रहेगा। इस वजह से संभव है कि WWE इस बड़े मुकाबले को विवादित तरीके से अंत कराते हुए चौंका सकती है। संभावना यह भी है कि रोमन रेंस इस मुकाबले के दौरान वापसी करते हुए इसका अपने हिसाब से अंत करा सकते हैं।