AEW द्वारा की गई 3 बहुत बड़ी गलतियां जिनसे WWE को जमकर फायदा हुआ है

AEW ने WWE से कंपीट करने के प्रयास में कई गलतियां की हैं (Photos: WWE.com)
AEW ने WWE से कंपीट करने के प्रयास में कई गलतियां की हैं (Photos: WWE.com)

AEW mistakes that helped WWE: AEW ने WWE को टक्कर देने या फिर यूं कहें कि रेसलिंग की दुनिया को अच्छा एक्शन देने की नियत से शुरूआत की थी। 1 जनवरी 2019 को शुरू हुई इस कंपनी ने पहले अपनी बात को सच साबित करने का प्रयास किया लेकिन अब पांच साल बाद चीजें एकदम बिखर गई हैं। अब ना तो AEW वह कंपनी है और ना ही वह ऐसा काम कर रही है, जिसके लिए उसने शुरूआत की थी। अब फैंस भी उसके खाली एरीना का मजाक बनाने लगे हैं। इस आर्टिकल के जरिए जानिए कि कौन सी हैं वह AEW की तीन गलतियां जिन्होंने WWE को फायदा पहुंचाया।

#3 AEW ने जरूरत से ज्यादा पूर्व WWE सुपरस्टार्स को साइन कर लिया लेकिन उतने मौके नहीं दिए

AEW के रोस्टर पर नजर डालेंगे तो आपको 10 में से 7 सुपरस्टार्स वही मिलेंगे जो कभी WWE का हिस्सा थे। वह चाहे रूबी सोहो हों, सराया, मालाकाई ब्लैक, बडी मैथ्यूज, बॉबी लैश्ले, MVP, और शेल्टन बैंजामिन, यह सभी WWE का हिस्सा हुआ करते थे। यहां तक कि सराया कभी पेज के नाम से WWE में काम करती थीं और खुद AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली कभी डीन एम्ब्रोज के रूप में WWE में काम करते थे। इसके अलावा भी कई नाम हैं लेकिन अगर कुछ को छोड़ दिया जाए तो AEW ने उन्हें वह मौके नहीं दिए, जिसके वह काबिल हैं।

#2 AEW ने WWE के स्टाइल को ही चोरी कर लिया लेकिन वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके

AEW ने शुरूआत में ऐसा जताने का प्रयास किया कि वह बेहद अलग किस्म की रेसलिंग करने वाले हैं। उसके बाद उन्होंने WWE के ही अंदाज को चुरा लिया और आज भी वही कर रहे हैं। AEW का Blood and Guts मैच एक तरह से WarGames मैच की कॉपी है। इसमें फर्क इतना है कि WWE अपने PG प्रॉडक्ट के चलते खून से भरी हुई चीजें कम करता है, जबकि AEW ने इसको बढ़ा रखा है। वहीं AEW के Casino Gauntlet मैच और WWE के Money in the Bank के बीच में कितनी समानता है, यह सभी जानते हैं। इस समय क्रिश्चियन केज अपने Casino Gauntlet टाइटल शॉट को कैश इन करने का इंतजार कर रहे हैं, जो WWE के Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन जैसा ही है।

#1 AEW ने होम ग्रोन रेसलर्स पर भरोसा नहीं जताया, जबकि WWE ने ऐसा किया है

AEW ने MJF के अलावा किसी भी होम ग्रोन रेसलर पर विश्वास नहीं जताया है। यही वजह है कि डार्बी एलिन, व्हीलर यूटा, रिकी स्टार्क्स और डेनियल गार्सिया जैसे रेसलर्स अब भी अपने लिए मौके ही बना रहे हैं। इससे उलट WWE ने होम ग्रोन रेसलर्स पर पूरा भरोसा जताया है। यही वजह है कि स्टैफनी वकेर, जूलिया और हाल में WWE डेब्यू करने वाली ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार डेल्टा, जिन्हें अब फैंस ज़ारिया के नाम से जानते हैं, ने फैंस का मनोरंजन किया है। अब ऐसे में AEW को सोचने की जरूरत है कि उन्होंने कहां गलती की है और कैसे सुधार किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications