3 बहुत बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं

wwe
जानिए इस हफ्ते WWE Raw में क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Big Mistakes (19 August 2024): रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते काफी मजेदार रहा। बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिला। कुछ ऐसे मुकाबले भी हुए जिनमें रेसलर्स ने गजब का प्रदर्शन कर वाहवाही लूटी।

Ad

Bash in Berlin के लिहाज से ये इवेंट काफी महत्वपूर्ण रहा। अगले हफ्ते के लिए भी कुछ मुकाबलों का ऐलान किया गया। खैर अच्छे शो के बावजूद रेड ब्रांड के एपिसोड में इस बार कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE Raw के अंत हुई बहुत बड़ी गलती

Ad

Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन का मैच लुडविग काइजर से हुआ। ऑर्टन ने जीत हासिल की। इसके बाद उनका ब्रॉल गुंंथर के साथ हुआ। दोनों के बीच तगड़ा एक्शन चल ही रहा था लेकिन अचानक लाइव फीड कट गई और शो ऑफ एयर हो गया।

टाइम मैनेजमेंट में इस हफ्ते बड़ी गलती देखने को मिली। इस तरह की चीजों से कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है। अगर ऑर्टन और गुंथर के बीच खतरनाक एक्शन के बाद अच्छे से शो खत्म होता तो फिर अच्छा रहता। ऐसी चीजों पर फैंस का गुस्सा फूटने में भी देर नहीं लगती है।

#2 WWE Bash In Berlin 2024 के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉन्सन रीड मैच बुक करना चाहिए था

Ad

Raw में इस हफ्ते द मिज़ और ब्रॉन्सन रीड के बीच नो DQ मैच हुआ। रीड ने जीत हासिल की। वो मिज़ के ऊपर फिर से अटैक करने वाले थे लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की। स्ट्रोमैन को देखकर फैंस खुश हो गए।

कंपनी ने रीड और स्ट्रोमैन को लेकर एक बड़ी गलती कर दी। दोनों के बीच मुकाबला Bash In Berlin में होता तो जर्मनी के फैंस खुश हो जाते। WWE ने जल्दबाजी करते हुए ब्रॉन्सन और ब्रॉन का मैच अगले हफ्ते Raw में कराने का फैसला ले लिया।

#1 WWE Raw में Wyatt Sick6 और चैड गेबल की राइवलरी जारी रखना

Ad

दो हफ्ते पहले Wyatt Sick6 ने चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स को हराकर अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। इसके बाद लगा की उनकी राइवलरी गेबल के साथ खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कंपनी के पास शायद इस ग्रुप के लिए कोई बड़ा प्लान फिलहाल मौजूद नहीं है। इस वजह से गेबल और उनके साथियों के साथ ही फ्यूड आगे बढ़ाई जा रही है।

WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए अंकल हाउडी और चैड गेबल का मैच तय कर दिया है। लगभग सभी को पता होगा कि हाउडी आसानी से मुकाबला जीत जाएंगे। कहा जाए तो फैंस में इस मुकाबले को लेकर ज्यादा उत्सुकता नहीं होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications