WWE Raw Big Mistakes (22 July 2024): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। समरस्लैम (SummerSlam) 2024 को लेकर शो में तगड़ा बिल्डअप देखने को मिला। कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी किया गया। शो में मौजूद सभी स्टार्स ने अपना दम दिखाया और फैंस को एंटरटेन किया।डेमियन प्रीस्ट, गुंथर, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, जे उसो, सैमी ज़ेन, ब्रॉन ब्रेकर, लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली जैसे बड़े स्टार्स ने शो में अपना जलवा दिखाया। खैर अच्छे शो के बावजूद Raw के एपिसोड में कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।#3 WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच शानदार मैच का खराब अंतइन दोनों स्टार्स के बीच SummerSlam में आईसी चैंपियनशिप मैच पाने के लिए कंटेंडर मैच हुआ। मैच जब शुरू हुआ तब फैंस खुश हो गए थे लेकिन अंत देखकर जरूर गुस्सा आया होगा। सभी को पहले से पता था कि ब्रेकर और इल्या के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला। अंत में ड्रैगूनोव का सिर रिंग LED से टकरा गया और मैच पूरा नहीं हो पाया।ब्रेकर को आसानी से जीत मिल गई। अगर ये मैच पूरा हुआ होता तो मजा आता। ये बड़ी गलती इस हफ्ते WWE द्वारा देखने को मिली। इल्या ने अभी तक मेन रोस्टर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें बड़ी सफलता नहीं मिली। उनकी इस तरह की हार शायद फैंस बर्दाश्त नहीं करेंगे।#2 WWE Raw में एक बार फिर रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन का रिंग में आमना-सामना नहीं हुआरिया रिप्ली को WWE रिंग में वापस आए हुए तीन हफ्ते हो गए। लिव मॉर्गन SummerSlam 2024 में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इन दोनों की राइवलरी को देखकर लग रहा है कि प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत दूर है। अभी तक दोनों का आमना-सामना तक नहीं हुआ है।इस हफ्ते भी रिया रिप्ली ने लिव को बुलाया लेकिन वो क्राउड के बीच में खड़ी रहीं। रिया को देखकर अभी तक लिव भाग ही रहीं हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो इनके बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस का उत्साह खत्म हो जाएगा। ये कंपनी द्वारा बड़ी गलती की जा रही है।#1 WWE दिग्गज सीएम पंक के सैगमेंट में ब्रॉल ना होनासीएम पंक का इस हफ्ते शानदार सैगमेंट हुआ। SummerSlam के लिए उनका मैच ड्रू मैकइंटायर के साथ तय कर दिया गया है। सैथ रॉलिंस गेस्ट रेफरी की भूमिका में रहेंगे। पंक और ड्रू के बीच ब्रॉल होते-होते रह गया और ये बहुत गलत बात है।इतने अच्छे सैगमेंट में स्टार्स का एक्शन में दिखना लाजिमी था। अभी तक इनकी राइवलरी में काफी बवाल देखने को मिला है। ड्रू को ब्रॉल के लिए मना नहीं करना चाहिए था। फैंस ने भी कुछ बवाल होने की उम्मीद लगाई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।