Mistakes Should Avoid Raw This Week: पिछले हफ्ते WWE Raw का Netflix डेब्यू शो बहुत ही धमाकेदार रहा। कुछ स्टार्स की वापसी हुई और तगड़े मुकाबले देखने को मिले। फैंस अब इस हफ्ते के एपिसोड के लिए काफी उत्साहित हैं। WWE ने पहले ही बड़े ऐलान कर दिए थे। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम द्वारा शो को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी। कुछ नई स्टोरीलाइन इस बार सामने आ सकती हैं। खैर बड़ी गलतियों से कंपनी को दूर रहना होगा क्योंकि नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE को Raw के आगामी एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
#3 WWE Raw में रिया रिप्ली को मिलना चाहिए नया प्रतिद्वंदी
WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। 226 दिन बाद लिव की बादशाहत खत्म हुई। आप सभी जानते हैं कि लिव और रिया की राइवलरी बहुत लंबे समय तक चली। फैंस इससे बोर भी हो गए थे। अब WWE को ये गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
Raw में इस हफ्ते रिया रिप्ली को कोई नया प्रतिद्वंदी मिलना चाहिए, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। लिव और रिया का आमना-सामना होना तो अब कोई देखना ही नहीं चाहता है। ये भी हो सकता है कि किसी सुपरस्टार की वापसी हो और वो सीधे रिप्ली को चुनौती पेश करे। कंपनी को रिप्ली को नया प्रतिद्वंदी ना देने की गलती से साफतौर पर बचना चाहिए।
#2 WWE Raw में डकोटा काई को हार नहीं मिलनी चाहिए
Raw में इस हफ्ते विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने को मिलेगा। लायरा वैल्किरिया की टक्कर डकोटा काई से होगी। कंपनी को मुकाबले में काई को हराने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
डकोटा काई को मैच में इयो स्काई का साथ भी मिल सकता है। डकोटा पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा काम कर रही हैं। कंपनी ने इस बार उन्हें बड़ा मौका देना चाहिए। अगर वो चैंपियन बनती हैं तो फिर ये उनके करियर के लिए भी बढ़िया रहेगा।
#1 WWE Raw में चल रहीं जबरदस्त स्टोरीलाइन के बिल्डअप में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए
WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में सीएम पंक ने सैथ रॉलिंस के ऊपर जीत हासिल की थी। वहीं जे उसो ने ड्रू मैकइंटायर को हराया था। WWE द्वारा इनकी राइवलरी इतनी जल्दी खत्म नहीं की जाएगी। इस लिहाज से देखा जाए तो रेड ब्रांड का आगामी एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा।
कंपनी ने इनकी स्टोरी को आगे बढ़ाने में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। इस तरह की गलती से कहीं ना कहीं WWE को नुकसान हो सकता है। साथ ही साथ फैंस का उत्साह भी कम होने की चांस ज्यादा रहते हैं।