3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE को Bash in Berlin में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
Bash in Berlin में WWE को गलतियां करने से बचना चाहिए (Photo: WWE.com)
Bash in Berlin में WWE को गलतियां करने से बचना चाहिए (Photo: WWE.com)

Big Mistakes WWE Should Not Make at Bash in Berlin: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। यह इवेंट कुछ दिनों दूर है और यहां कई अच्छे मैच देखने को मिलने वाले हैं। WWE ने मैच कार्ड को आकर्षक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

फैंस जरूर चाहेंगे कि पिछले कुछ इंटरनेशनल इवेंट की तरह यह भी जबरदस्त साबित हो। WWE को इसके लिए कुछ बड़ी गलतियां करने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

3- WWE Bash in Berlin में अपने पहले टाइटल डिफेंस में Gunther की हार होना गलती होगी

Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट में गुंथर का बड़ा मैच होने वाला है। वो अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण मैचों में से एक लड़ने वाले हैं। SummerSlam 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद उनका पहला टाइटल डिफेंस रैंडी ऑर्टन के खिलाफ इस इवेंट में आ रहा है। फैंस को दोनों के मैच से काफी उम्मीदें हैं और वो जरूर निराश नहीं करेंगे। इस मैच की क्वालिटी के साथ-साथ नतीजे पर भी फैंस की नज़र रहने वाली है।

गुंथर काफी जल्द उभरकर सामने आए हैं और उन्हें टॉप पर बने रहने के लिए खुद को साबित करना होगा। इसी वजह से उनपर अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस को जबरदस्त बनाने का दबाव होगा। अगर वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार जाते हैं, तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। इससे संकेत मिलेंगे कि गुंथर टॉप पर सर्वाइव करने में सक्षम नहीं हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो गुंथर को हार के लिए बुक करना गलती होगी। उन्हें किसी भी हालत में जीतना होगा।

2- बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नहीं बनाना

WWE Bash in Berlin इवेंट में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का सामना एल्बा फायर और आईला डौन से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस मैच में फैंस बियांका और जेड को जीत दर्ज करते और चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।

जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर से विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के कुछ हफ्तों बाद ही टाइटल ले लिया गया था। उन्हें प्रॉपर रन नहीं मिल पाया और यह खराब चीज़ रही थी। इसी वजह से दोनों एक बार फिर चैंपियन बनना डिजर्व करती हैं। इसके लिए Bash in Berlin काफी अच्छा मौका रहेगा। इस शो में जेड और बियांका को जीत मिलनी चाहिए। हार से बतौर टैग टीम उनका कद कम होगा और उनके पास आगे कुछ करने के लिए नहीं रह जाएगा।

1- WWE दिग्गज CM Punk को हार के लिए बुक करना बड़ी गलती होगी

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच Bash in Berlin में दोबारा मैच होने वाला है। इस बार दोनों ही स्टार्स का सामना स्ट्रैप मैच होने वाला है। यह मुकाबला काफी ब्रूटल साबित हो सकता है और दोनों स्टार्स जरूर एक-दूसरे की हालत खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। सीएम पंक को इस मैच में हारने के लिए बुक करने की गलती WWE को नहीं करनी चाहिए।

SummerSlam 2024 में सीएम पंक को हार मिली थी। वापसी के बाद पंक ने WWE टीवी पर एक भी मैच नहीं जीता है। इसी वजह से बेस्ट इन द वर्ल्ड को जीत के लिए बुक करना चाहिए। अगर वो हार गए, तो मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी को जारी रखने का कोई नहीं मतलब नहीं निकलेगा। इसी वजह से WWE को इस मैच में पंक का पलड़ा भारी दिखाना होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications