इस दुनिया में कोई दूसरी प्रो रैसलिंग कंपनी विंस मैकमैहन की कंपनी WWE से बड़ी नहीं हैं। WWE के कैलेंडर का सबसे इवेंट रैसलमेनिया होता है और इस साल के रैसलमेनिया में मुश्किल से दो महीने बचे हैं। रैसलमेनिया 34 पर लाइव दर्शकों की संख्या 78,133 थी। इस साल का रैसलमेनिया ईस्ट रुदरफोर्ड, न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में आयोजित किया जाना है तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि WWE रैसलमेनिया 34 के रिकॉर्ड को तोड़ेगा और शो पर पिछले साल से ज़्यादा दर्शक मौजूद होंगे।
रॉयल रंबल के बीत जाने और एलिमिनेशन चैंबर के कुछ ही दिन दूर होने से हम कह सकते हैं कि ऑफिशियली रोड टू रैसलमेनिया शुरु हो चुका है। हालांकि, अफवाहों का बाजार भी गर्म हो चुका है तो आइए एक नजर डालते हैं इस समय रैसलमेनिया 35 को लेकर चल रही सबसे बड़ी 3 अफवाहों पर।
#3 यह अब तक का सबसे लंबा रैसलमेनिया होगा
रैसलमेनिया WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट होता है। जैसे-जैसे साल बीत रहे हैं WWE के इवेंट बड़े होते जा रहे हैं तो रैसलमेनिया इससे अलग नहीं है। रैसलमेनिया 34 सात घंटे का शो था और जिस किसी ने भी इसे शुरु से अंत तक देखा था उसके लिए यह थका देने वाला अनुभव था। रैसलमेनिया पर शो का अंत काफी देर से होता है तो फैंस मेन इवेंट को चीयर या फिर बू करने के लिए काफी ज़्यादा थके होते हैं।
पिछले साल ब्रॉक लेसनर और रोमन रेंस के मुकाबले का अंत जिस तरह से हुआ था उसको लेकर लोगों ने इसका काफी मजाक उड़ाया था लेकिन मैच के दौरान भी लोग इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और इसका कारण यह नहीं था कि मैच शानदार नहीं था बल्कि वास्तव में लोग सीधे तौर पर थक चुके थे। रैसलमेनिया पर हमेशा लोगों की भारी भीड़ होती है।
जिन फैंस ने इस शो को देखने के लिए साल भर से तैयारी की है उन्हें इस बार और भी थकना पड़ा सकता है क्योंकि अफवाहों की मानें तो इस साल का रैसलमेनिया पिछले साल से ज़्यादा बड़ा हो सकता है।