Matches That WWE Teased Saturday Night’s Main Event: WWE Saturday Night’s Main Event में कुल पांच मुकाबले देखने को मिले। सभी में तगड़े एक्शन के साथ-साथ कुछ ना कुछ नया हुआ। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीता। वहीं चेल्सी ग्रीन WWE इतिहास की पहली विमेंस यूएस चैंपियन बन गई हैं। कंपनी ने शो के जरिए आगे के लिए कुछ बड़े मुकाबलों को टीज कर दिया है। इस आर्टिकल में हम उन तीन ब्लॉकबस्टर मैचों के बारे में बात करेंगे जिनके संकेत Saturday Night’s Main Event से मिले हैं।
#3 WWE रिंग में लिव मॉर्गन और रिया रिप्ली के बीच एक बार फिर हो सकता है टाइटल मैच
Saturday Night's Main Event में लिव मॉर्गन ने WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने अच्छा मुकाबला दिया। अंत में लिव ने शानदार अंदाज में अपना टाइटल रिटेन किया।
लिव की राइवलरी अभी रिया रिप्ली के साथ खत्म नहीं हुई है। दोनों के बीच एक और चैंपियनशिप मुकाबला होने के संकेत मिल चुके हैं। लिव ने इयो के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टेज एरिया में डॉमिनिक मिस्टीरियो और राकेल रॉड्रिगेज़ के साथ जश्न मनाया। अचानक रिया ने एंट्री की। लिव और उनका फेसऑफ हुआ। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बहुत जल्द बड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
#2 क्या WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की होगी टक्कर?
Saturday Night's Main Event में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। मैच के दौरान ऐसा लगा कि WWE का ज्यादा फोकस बैलर और प्रीस्ट के ऊपर ही है।
इन दोनों की राइवलरी लंबे समय से चल रही है। पिछले महीने WWE Survivor Series से इसे और आगे बढ़ा दिया गया। अब Saturday Night's Main Event से इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि प्रीस्ट और बैलर के खिलाफ फिर से सिंगल्स मुकाबला हो सकता है।
#1 WWE Saturday Night's Main Event से मिले बड़े मैच के संकेत
Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। शो ऑफ-एयर होने के बाद कोडी के ऊपर केविन ने अटैक किया, जिससे ये पता चल गया है कि राइवलरी अभी खत्म नहींं हुई है।
ऐसा लगता है कि कोडी और केविन की राइवलरी में अभी आगे बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। इनके बीच फिर से मुकाबला हो सकता है। इस बार शायद मुकाबले में किसी खतरनाक शर्त जुड़ने की उम्मीद है।