Champions Reign Can End Their Friends: WWE में इस समय कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के पास चैंपियनशिप है। कुछ स्टार्स के पास काफी समय से टाइटल है, तो कुछ थोड़े समय पहले ही चैंपियन बनने में सफल हुए हैं। हर एक स्टार हमेशा चैंपियन नहीं रह सकता। कभी न कभी उनकी बादशाहत का अंत होता ही है। अगर कोई करीबी ही चैंपियन को हराकर टाइटल जीत जाए, तो यह उस स्टार के लिए दिल तोड़ने वाली चीज़ होती है। इस आर्टिकल में हम 3 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनकी बादशाहत उनके करीबी दोस्त खत्म कर सकते हैं।
3- कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हराने के लिए रैंडी ऑर्टन जबरदस्त विकल्प हैं
कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच बड़ा इतिहास रहा है। वो काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में उन्होंने साथ मिलकर काम किया है। हालांकि, फैंस हमेशा से ही कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच देखने को इच्छा रखते आए हैं। कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन की हाल में केविन ओवेंस से दोस्ती खराब हुई है। रैंडी और केविन के बीच दरार का बड़ा कारण कोडी रोड्स रहे हैं। इसी वजह से आने वाले समय में इस चीज़ को आधार बनाते हुए रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स को धोखा दे सकते हैं।
वो भी कोडी के रोमन का साथ देने से खुश नहीं थे। इन दोनों ही कारणों से रैंडी का हील रूप वापस आ सकता है और वो कोडी के खिलाफ जा सकते हैं। अगर यह मैच होता है, तो फिर रैंडी ऑर्टन के चैंपियन बनने के चांस बढ़ जाएंगे। उन्हें काफी अनुभव है और कोडी के साथ इतिहास को देखते हुए वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन सकते हैं। अगर रॉक vs रोमन रेंस सिंगल्स मैच WrestleMania के लिए प्लान किया जाता है, तो फिर रैंडी ऑर्टन का कोडी के खिलाफ मैच सबसे परफेक्ट रहेगा।
2- WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन केलानी जॉर्डन की बादशाहत उनकी दोस्त सोल रुका खत्म कर सकती हैं
केलानी जॉर्डन WWE इतिहास की पहली NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन हैं। उन्होंने यह टाइटल कुछ महीनों पहले जीता था। आपको बता दें कि जॉर्डन की मौजूदा समय में WWE में सबसे अच्छी दोस्त सोल रुका हैं। वो कई बार बैकस्टेज साथ नज़र आ चुकी हैं और उन्होंने रिंग में भी टीम के तौर पर काम किया हुआ है। केलानी का चैंपियन बनने के बाद पहला PLE टाइटल डिफेंस सोल रुका के खिलाफ ही आया था। केलानी जॉर्डन ने वहां अपनी चैंपियनशिप जरूर रिटेन रख ली लेकिन अगर जाकर बड़ा टाइटल चेंज हो सकता है।
सोल रुका मौजूदा समय की सबसे प्रभावशाली विमेंस स्टार्स में से एक हैं। वो पहली विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के करीब थीं और ज्यादातर फैंस ने उनके ही चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी लेकिन ऐसा उस समय नहीं हो पाया। आगे जाकर सोल अपनी दोस्त को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती हैं और उनकी बादशाहत का अंत कर सकती हैं। मौजूदा समय में सोल, केलानी से टाइटल लेना सबसे ज्यादा डिजर्व करती हैं।
1- WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स पर कैश-इन कर सकती हैं टिफनी स्ट्रैटन
नाया जैक्स मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन हैं और अभी उनकी कंपनी में सबसे अच्छी दोस्त टिफनी स्ट्रैटन हैं। टिफनी के पास विमेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट है। अभी तक दोनों ने साथ मिलकर अच्छा काम किया है लेकिन उनके बीच दरार जरूर आई है। कई बार टिफनी ने नाया के ऊपर कैश-इन टीज़ किया है लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं। इसी वजह से स्टोरीलाइन एंगल अब रोचक होता जा रहा है।
टिफनी स्ट्रैटन आगे जाकर अपनी करीबी दोस्त नाया जैक्स पर मौके का फायदा उठाकर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकती हैं। इसी के साथ वो नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। टिफनी का नाया को धोखा देना काफी शॉकिंग पल हो सकता है। हालांकि, मौजूदा स्टोरीलाइन जिस तरह से आगे बढ़ रही है, लग तो यही रहा है कि आगे जाकर बड़ा टाइटल चेंज हो सकता है।