Current Champions Brock Lesnar Can Defeat After Return: WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर उनकी वापसी नहीं हुई है। ट्रिपल एच ने कहा है कि जब द बीस्ट को लगेगा कि उन्हें कुछ करना है तो हम बातचीत के लिए तैयार होंगे।
उम्मीद की जा रही है कि ब्रॉक की WWE रिंग में बहुत जल्द एंट्री हो जाएगी। आप सभी को पता है कि उन्होंने हमेशा कुछ अलग कर अपने फैंस को चौंकाया है। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौजूदा चैंपियंस की बात करेंगे जिन्हें कंपनी में वापसी के बाद लैसनर टक्कर देकर उनका काम-तमाम कर सकते हैं।
#3 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर और ब्रॉक लैसनर का कब होगा ड्रीम मैच?
WWE SummerSlam 2024 में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। ब्रॉक लैसनर के साथ उनके मुकाबले की मांग काफी पहले से उठ रही है। इस ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं।
अब WWE के पास सही मौका भी है, दस्तूर भी है। लैसनर कंपनी में वापसी के बाद गुंथर को टक्कर देकर उनका काम खराब सकते हैं। किसी बड़े मंच पर वो द रिंग जनरल को मात देकर उनका टाइटल रन खत्म कर सकते हैं।
#2 क्या मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को मिलेगा WWE में बड़ा मौका?
ब्रेकर ने अपने छोटे से करियर में मेन रोस्टर में तगड़ा दबदबा बना लिया है। कंपनी उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रही है। यही कारण है कि SummerSlam 2024 में उन्होंने सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की।
ब्रॉन ने अपने आपको इस काबिल बना लिया है कि उनसे ब्रॉक लैसनर भी टक्कर ले सकते हैं। कंपनी ने दोनों के बीच मुकाबले का प्लान जरूर बनाया होगा। ब्रॉक कंपनी में वापसी कर सीधे उन्हें चुनौती भी दे सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर गजब का मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा।
#1 क्या अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर का फिर होगा मुकाबला?
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच अभी तक तीन मुकाबले हुए हैं। 2 कोडी ने और 1 में लैसनर ने जीत हासिल की। ये तब की बात है जब रोड्स के पास टाइटल नहीं था। उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप इस साल WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर जीती थी।
लैसनर वापसी के बाद एक फिर कोडी को टक्कर दे सकते हैं। इस बार मुकाबला तगड़ा होगा क्योंकि टाइटल दांव पर लगेगा। रोड्स को हराकर ब्रॉक सभी को चौंका सकते हैं। इस तरह के कारनामे वो पहले कर चुके हैं।