Disappointing Things During Survivor Series WarGames Build Up: WWE मौजूदा समय में अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) की तैयारियों में व्यस्त है। अभी तक इस साल Survivor series के लिए दो मुकाबले ऑफिशियल किए गए हैं। बता दें, गुंथर को इस इवेंट में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) के ग्रुप का WarGames मैच में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन से सामना होना है। अभी तक Survivor Series का बिल्ड-अप अच्छे से हुआ है लेकिन कंपनी ने इस दौरान कुछ साधारण फैसले भी लिए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप के दौरान करके निराश किया।
3- रिया रिप्ली की WWE Raw के टेपिंग्स के दौरान वापसी
लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने कई हफ्ते पहले NXT में रिया रिप्ली पर खतरनाक हमला किया था। इस वजह से रिया को ऑर्बिटल सॉकेट फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद रिप्ली के कट्टर दुश्मन और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन को बैटल रॉयल मैच के जरिए इयो स्काई के रूप में नया चैलेंजर मिल गया था।
यही कारण है कि ऐसा लगा कि रिप्ली लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जा चुकी हैं। हालांकि, रिया रिप्ली की Raw के टेपिंग्स के दौरान वापसी हो चुकी है और रेड ब्रांड के इस एपिसोड का प्रसारण अगले हफ्ते होगा। इस वजह से रिया की वापसी सरप्राइज नहीं रह पाई और यह उनका रिटर्न कराने का सही तरीका नहीं था।
2- WWE में रैंडी ऑर्टन को चोटिल दिखाकर अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक पर भेज देना
SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान केविन ने रैंडी के खिलाफ WWE द्वारा बैन किए गए मूव 'पाइलड्राइवर' का इस्तेमाल किया। इस वजह से ऑर्टन की हालत काफी खराब हो गई और कंपनी की माने तो उन्हें सर्वाइकल कॉर्ड न्यूराप्रकसिआ हुआ है।
WWE ने वाइपर के अनिश्चितकाल काल के लिए ब्रेक पर जाने का भी खुलासा किया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन को स्टोरीलाइन इंजरी हुई है। देखा जाए तो Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान रैंडी को टीवी से हटाना बिल्कुल सही फैसला नहीं है। इससे उनके केविन ओवेंस के खिलाफ मैच का इंतजार और भी लंबा हो गया है।
1- WWE में Survivor Series WarGames के लिए ब्लडलाइन की कहानी में सैथ रॉलिंस को शामिल करना
सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ फिउड का हिस्सा हैं। यही कारण है कि उनके ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा बनने की उम्मीद शायद ही किसी ने लगाई होगी। हालांकि, सैथ ने Survivor Series में होने वाले WarGames मैच के लिए ब्लडलाइन की स्टोरी में एंट्री कर ली है।
यही नहीं, वो जल्द ही मुकाबले के लिए रोमन रेंस के ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, सैथ रॉलिंस के दुश्मन ब्रॉन्सन रीड, सोलो सिकोआ को जॉइन कर सकते हैं। देखा जाए तो इस चीज ने ब्लडलाइन की कहानी का मजा किरकिरा कर दिया है। फैंस को उम्मीद थी कि WarGames मैच के लिए नए ब्लडलाइन मेंबर्स का डेब्यू कराया जा सकता है लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलने वाला है।