3 शानदार चीजें जो Roman Reigns ने WWE Elimination Chamber इवेंट में अब तक की हैं

Ujjaval
रोमन रेंस का प्रदर्शन Elimination Chamber में अच्छा है (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस का प्रदर्शन Elimination Chamber में अच्छा है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns at Elimination Chamber: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन काफी सालों से हो रहा है। यह WWE के सबसे अहम शोज़ में से एक है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) का प्रदर्शन तगड़ा रहा है और उन्होंने कुछ बड़े मैच जीते हैं। पिछले साल रोमन इस शो का हिस्सा नहीं थे और उनका Elimination Chamber 2025 में नज़र आना भी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि वो चोटिल हैं। इन सभी चीजों के बावजूद रोमन इवेंट में कुछ बढ़िया चीजें कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 3 शानदार चीजों के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस ने WWE Elimination Chamber इवेंट में अब तक की हैं।

3- WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस का डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गज को आसानी से हराना

youtube-cover

रोमन रेंस ने अपने हील रन के दौरान शानदार काम किया और उनका Elimination Chamber 2021 में टाइटल डिफेंस फैंस को जरूर याद होगा। बता दें कि इस शो में मेंस चैंबर मैच देखने को मिला था, जिसके विजेता को सीधा यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इवेंट में मैच मिलता। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन ने तगड़ा प्रदर्शन करके जे उसो, सिजेरो, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और बैरन कॉर्बिन को हराया।

सभी को लगा था कि कुछ मैचों के बाद डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस की भिड़ंत देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रायन की जीत के तुरंत बाद ही रोमन ने एंट्री की और यूनिवर्सल टाइटल मैच की शुरुआत हुई। डेनियल पहले ही थके हुए थे और रोमन को इसी चीज का फायदा मिला। उन्होंने सिर्फ 1 मिनट 35 सेकेंड में ब्रायन जैसे दिग्गज को हरा दिया। यह रोमन की Elimination Chamber इवेंट में बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

2- WWE दिग्गज रोमन रेंस ने इतिहास का पहला 7 मैन Elimination Chamber मैच जीता

youtube-cover

Elimination Chamber मैच का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है। इस मैच में 6 स्टार्स हिस्सा लेते हैं। दो रेसलर्स रिंग में मैच शुरू करते हैं, बाकि के 4 स्टार्स पॉड में बंद रहते हैं। सभी एक-एक करके आते हैं और अंत तक सर्वाइव करने वाला रेसलर जीत दर्ज करता है। WWE में सालों से इसी पैटर्न के हिसाब से मैच हो रहा है।

2018 में हुए मेंस Elimination Chamber में पहली बार 7 स्टार्स ने हिस्सा लिया। इसी वजह से यह ऐतिहासिक मुकाबला रहा था और विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 34 में मैच मिलता। इस बड़े मैच में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने द मिज़, सैथ रॉलिंस, इलायस, फिन बैलर और जॉन सीना को बाहर किया। अंत में वो और रोमन रेंस बचे हुए। रेंस ने स्ट्रोमैन को एलिमिनेट करते हुए इस ऐतिहासिक मैच को जीत लिया। वो सिर्फ एक बार इस मैच का हिस्सा बने और इसे जीत भी गए।

1- WWE Elimination Chamber इवेंट में लगातार तीन साल चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन रखना

youtube-cover

रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर धमाकेदार काम किया और वो लगातार तीन साल तक Elimination Chamber में बतौर चैंपियन गए और बाहर आए। Elimination Chamber 2021 में उन्होंने डेनियल ब्रायन को हराकर टाइटल रिटेन रखा। Elimination Chamber 2022 में रोमन के सामने बड़ा चैलेंज था। वो गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज के खिलाफ एक्शन में दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में भी रेंस का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने Hall of Famer को हरा दिया।

2023 के Elimination Chamber में भी रोमन रेंस एक्शन में नज़र आए। उनका सामना सैमी ज़ेन से अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए देखने को मिला। यह मेन इवेंट मैच एकदम धमाकेदार रहा और सैमी ज़ेन जीत के करीब आ गए थे। हमेशा की तरह मैच में कुछ दखल भी देखने को मिले। अंत में रोमन ने सैमी को हराया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। रोमन का लगातार तीन साल चैंपियन के तौर पर Elimination Chamber में हिस्सा लेना शानदार बात है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications