3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए

Ujjaval
SmackDown में कुछ गलतियां नहीं होनी चाहिए (Photo: WWE.com)
SmackDown में कुछ गलतियां नहीं होनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Mistakes WWE Should Avoid Next SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के आयोजन में अब सिर्फ कुछ घंटे रह गए हैं। फैंस इस शो को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह में हैं। इसका कारण है कि रोमन रेंस (Roman Reigns), सीएम पंक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े स्टार्स शो का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही दो चैंपियनशिप मैच भी होंगे। WWE को अगर लंदन में होने वाले अपने इस शो को खास बनाना है, तो उन्हें अपनी बुकिंग पर ध्यान देना होगा और गलत फैसले लेने से बचना होगा। इस आर्टिकल में हम 3 बहुत बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो WWE को SmackDown के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

Ad

3- WWE SmackDown में एलए नाइट का चैंपियनशिप हारना

Ad

SmackDown के अगले एपिसोड में एलए नाइट के सामने बहुत बड़ी चुनौती है। वो अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। ब्रॉन काफी खतरनाक स्टार हैं और उनकी ताकत के आगे बड़े से बड़े रेसलर्स तक नहीं टिक पाते हैं। इसी वजह से नाइट के लिए स्ट्रोमैन को हराना आसान नहीं होगा।

WrestleMania 41 से पहले अब तक कई सारे टाइटल चेंज देखने को मिल गए हैं। एलए नाइट की बादशाहत पर बहुत बड़ा खतरा है और इसका भी अंत हो सकता है। हालांकि, WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए। लगातार टाइटल चेंज होना अब तक फैंस को पसंद आया है लेकिन अगर यह ओवर हो गया, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा। इसी वजह से नाइट का रन अभी लंबा चलना चाहिए और SmackDown में इसका अंत करने की गलती WWE को नहीं करनी चाहिए।

2- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का DQ से मैच खत्म होना

Ad

SmackDown के बार्सेलोना, स्पेन में हुए शो में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने DIY की बादशाहत खत्म करके WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। अब ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में वो अपने टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना प्रिटी डेडली से देखने को मिलेगा। यह मैच शानदार रह सकता है और फैंस को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के टाइटल रिटेन रखने की उम्मीद है।

दोनों के बीच मैच में अगर किसी टीम का दखल हुआ और यह DQ से खत्म हुआ, तो सभी फैंस का गुस्सा फूटेगा। WWE को यह गलती नहीं करनी चाहिए। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का यह चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस है। इसी वजह से लोस गार्ज़ा, मोटर सिटी मशीन गन्स या फिर DIY को मैच में दखल देकर फैंस का मजा किरकिरा नहीं करना चाहिए। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को जीत के साथ ताकतवर दिखाना बिजनेस के हिसाब से सही फैसला होगा।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के WrestleMania मैच में कोई शर्त नहीं जोड़ना

Ad

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच WWE WrestleMania 41 में मैच देखने को मिलने वाला है। फैंस इस ट्रिपल थ्रेट मुकाबले के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस मुकाबले को ऑफिशियल करने के लिए SmackDown के अगले एपिसोड में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। इस सैगमेंट में तीनों स्टार्स के बीच बहस हो सकती है और ब्रॉल किया जा सकता है। हालांकि, WWE को सिर्फ सैगमेंट को इसी चीज पर खत्म नहीं करना चाहिए। यह बड़ी गलती होगी।

रोमन, सैथ और पंक के WrestleMania में मैच में किसी तरह की शर्त नहीं है या कोई चीज यहां दांव पर नहीं है। इसी वजह से मैच तीनों स्टार्स के भविष्य के लिए उतना महत्वपूर्ण महसूस नहीं हो रहा है। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट द्वारा इस मैच में किसी तरह की शर्त जोड़ी जानी चाहिए। इस मैच को WrestleMania की नाईट 1 के मेन इवेंट के लिए अनाउंस करके भी फैंस का उत्साह बढ़ाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications