Mistakes WWE Should Avoid Raw Next Show: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में कई बड़े मैच और सैगमेंट होने वाले हैं। इस एपिसोड से काफी उम्मीद है और यहां बवाल देखने को मिल सकता है। कई बार कुछ गलतियां शो का मजा किरकिरा कर देती हैं। कुछ ऐसी ही गलतियां पिछले कुछ शोज़ में देखने को मिली हैं और WWE नहीं चाहेगा कि ऐसा कुछ रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में हो। इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो Raw के अगले एपिसोड में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
3- WWE Raw के एपिसोड में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की हार होना
ड्रू मैकइंटायर इस समय काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो सिर्फ Raw ही नहीं, बल्कि SmackDown में आकर भी फैंस का ध्यान खींचने में सफल हो रहे हैं। मैकइंटायर की असली ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी चल रही है। Raw के अगले एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर का सैमी ज़ेन से मैच होने वाला है। पिछले हफ्ते यह दोनों ही स्टार्स आपस में ब्रॉल करते हुए नज़र आए थे। अब इस हफ्ते वो एक-दूसरे से बदला लेना चाहेंगे।
ड्रू मैकइंटायर के पास अच्छा मोमेंटम है और उन्हें इसे आगे लेकर जाने की जरूरत है। इसी वजह से उन्हें सैमी ज़ेन को हराना चाहिए। हालांकि, अगर सैमी किसी तरह से ड्रू को हराने में सफल होते हैं, तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। इससे सैमी को तो फायदा होगा लेकिन ड्रू का मोमेंटम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। उन्हें बतौर हील नुकसान हो सकता है। इसी वजह से मैकइंटायर को Raw के अगले एपिसोड में जीत दर्ज करनी चाहिए। उनकी हार साफ तौर पर एक गलत फैसला होगी।
2- वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को WWE Raw के अगले एपिसोड में भी कोई विरोधी नहीं मिलना
Saturday Night's Main Event में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच में सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इसके बाद से गुंथर के अगले विरोधी के बारे में फैंस जानना चाहते हैं। हालांकि, पिछले रेड ब्रांड के शो में गुंथर नहीं थे और उनके लिए कोई चैलेंजर भी सामने नहीं आया। अब Raw के अगले एपिसोड में ऐसा नहीं होना चाहिए।
Raw के अगले शो में गुंथर के लिए अगला चैलेंजर सामने आना चाहिए। रिंग जनरल के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और कई स्टार्स होंगे, जो इसके लिए चैलेंज करना चाहेंगे। ऐसे में उन रेसलर्स को चांस मिलना चाहिए। हालांकि, अगर रेड ब्रांड के शो में भी गुंथर को अपना विरोधी नहीं मिल पाया, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी। Raw का रोस्टर काफी अच्छा है और कोई भी गुंथर के सामने चैलेंज रखता है, तो रिंग जनरल शायद ही मैच लड़ने के लिए मना करने वाले हैं।
1- WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए कोई मैच अनाउंस नहीं होना
WWE Raw के Netflix डेब्यू के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस शो के लिए अब तक तीन मैच बुक किए जा चुके हैं। इसके अलावा कुछ अपीयरेंस भी देखने को मिल सकती है। यह तीन घंटे का शो होने वाला है और आने वाले समय में कुछ अन्य मैच बुक किए जा सकते हैं। Raw के अगले एपिसोड में इसके लिए बिल्डअप देखने को मिल सकता है।
Raw के अगले एपिसोड में WWE को कुछ बड़े ऐलान Netflix डेब्यू शो के लिए करना चाहिए।अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ और आगे के लिए कुछ बुक नहीं किया गया, तो फैंस को जरूर निराशा होगी। साफ तौर पर फैंस चाहेंगे कि कुछ बड़ा शो में हो लेकिन अगर सबसे बड़े Raw एपिसोड के लिए ही कुछ अनाउंस नहीं हुआ, तो बड़ी गलती होगी।