Opportunities WWE Not Miss: WWE 25 जनवरी (भारत में 26 जनवरी) को Saturday Night's Main Event का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के लिए कुछ जबरदस्त मुकाबले बुक किए गए हैं। बता दें, जे उसो (Jey Uso) को इस इवेंट में गुंथर (Gunther) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इसके अलावा जेकब फाटू vs ब्रॉन स्ट्रोमैन का खतरनाक मैच होगा। साथ ही, रिया रिप्ली को अपना टाइटल दांव पर लगाना होगा और कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े मौकों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को Saturday Night's Main Event 2025 को लेकर नहीं गंवाने चाहिए।
3- WWE Saturday Night's Main Event 2025 में शेमस को आईसी चैंपियन बनाने का मौका
शेमस मौजूदा समय में WWE में दिग्गज का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। वो अपने करियर के दौरान वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और यूएस टाइटल जीतने में कामयाब रहे हैं। हालांकि, केल्टिक वॉरियर अभी तक WWE में आईसी चैंपियन नहीं बन पाए हैं लेकिन वो यह टाइटल जीतने का प्रयास करते हुए जरूर आ रहे हैं।
बता दें, शेमस को Saturday Night's Main Event में ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस बार WWE को बिना कोई मौका गंवाए केल्टिक वॉरियर को जीत के लिए बुक करके नया आईसी चैंपियन बना देना चाहिए। देखा जाए तो शेमस आईसी टाइटल जीतने के साथ ही ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनते हुए इतिहास रच देंगे।
2- WWE Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू को सबसे बड़े मॉन्स्टर के रूप में पेश करने का मौका
जेकब फाटू को Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। जेकब खुद को WWE में खतरनाक रेसलर के रूप में स्थापित कर चुके हैं। हालांकि, अभी भी कंपनी का सबसे बड़ा मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन को ही माना जाता है और उन्हें मॉन्स्टर अमंग मैन, मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स जैसे निकनेम भी दिए गए हैं।
WWE के पास Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत के लिए बुक करके सबसे बड़े मॉन्स्टर के रूप में पेश करने का मौका है। हालांकि, अगर जेकब नए ब्लडलाइन की मदद से ब्रॉन को हराते हैं तो उन्हें इसका ज्यादा फायदा नहीं होगा। यही कारण है कि इस मुकाबले से हील फैक्शन को दूर रखकर फाटू को अपने दम पर स्ट्रोमैन को हराने देना चाहिए।
1- WWE Royal Rumble 2025 में होने वाले बड़े मैच के लिए शॉन माइकल्स को गेस्ट रेफरी बनाने का मौका
जैसा कि हमने बताया कि Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिलेगा। यह मुकाबला Royal Rumble 2025 के लिए बुक किया गया है। कोडी और केविन अपना आपा खो चुके हैं इसलिए शॉन माइकल्स को इन दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने की जिम्मेदारी दी गई है।
रोड्स और ओवेंस की दुश्मनी इतनी बढ़ चुकी है कि मैच के दौरान आम रेफरी के लिए इन दोनों को हैंडल कर पाना काफी मुश्किल होगा। यही कारण है कि WWE Saturday Night's Main Event में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के जरिए शॉन माइकल्स को मुकाबले का स्पेशल गेस्ट रेफरी बना देना चाहिए। इससे मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा और फैंस भी काफी खुश हो जाएंगे।