3 जबरदस्त चीजें जो Saturday Night's Main Event में WWE चैंपियनशिप मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में हो सकती हैं

WWE Saturday Night
WWE Saturday Night's Main Event 2025 में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में काफी एक्शन देखने को मिल सकता है (Photo: WWE.com)

Things Can Happen Contract Signing Segment: WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) एक कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का हिस्सा होंगे। इसकी घोषणा हालिया SmackDown एपिसोड में बैकस्टेज मोमेंट के दौरान की गई थी। इसके दौरान बताया गया कि शॉन माइकल्स इस साइनिंग को पूरा कराएंगे। इसको आधार बनाकर आइए जानते हैं वह तीन चीजें जो WWE Saturday Night's Main Event में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में देखने को मिल सकती हैं।

#3 शॉन माइकल्स खुद को WWE Royal Rumble 2025 में लैडर मैच के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी घोषित कर सकते हैं

WWE Royal Rumble 2025 के दौरान केविन ओवेंस और कोडी रोड्स एक लैडर मैच का हिस्सा होंगे। SmackDown में जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने बताया कि Saturday Night's Main Event टीवी शो में केविन ओवेंस से उनकी विंग्ड ईगल चैंपियनशिप और कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप ले ली जाएगी। शॉन माइकल्स इन दोनों रेसलर्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट कराएंगे। यह संभव है कि इसके दौरान द हार्ट ब्रेक किड खुद को इस फाइट के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी घोषित कर दें। यह एक मजेदार चीज हो सकती है।

#2 केविन ओवेंस मैच हार जाते हैं तो कोडी रोड्स के WWE चैंपियन रहने तक टाइटल के लिए मौका नहीं पा सकेंगे

केविन ओवेंस अब तक कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का दो बार प्रयास कर चुके हैं। Bash in Berlin 2024 और Saturday Night's Main Event टीवी शो में वह अपने मंसूबे को पाने में असफल रहे हैं। अब Royal Rumble 2025 में लैडर मैच वह तीसरा मौका है जब द प्राइजफाइटर द्वारा द अमेरिकन नाइटमेयर से टाइटल जीतने का प्रयास किया जाएगा। Saturday Night's Main Event टीवी शो में यह घोषणा की जा सकती है कि अगर केविन इस बार भी हार जाते हैं, तो जब तक पूर्व AEW सुपरस्टार चैंपियन हैं, तब तक प्राइजफाइटर उसके लिए नहीं लड़ सकेंगे। यह शर्त इस स्टोरी को और शानदार बना देगी।

#1 केविन ओवेंस के चलते शॉन माइकल्स WWE Saturday Night's Main Event में पाइलड्राइवर मूव पा सकते हैं

केविन ओवेंस ने जबसे हील टर्न लिया है वह तबसे ही पाइलड्राइवर मूव का इस्तेमाल करके लोगों को नुकसान पहुंचा चुके हैं। 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर यह बैन मूव लगा दी थी और फिर पिछले साल Saturday Night's Main Event टीवी शो में हारने के बाद उन्होंने यही काम कोडी रोड्स के साथ किया था। अगर शॉन माइकल्स खुद को Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच का स्पेशल गेस्ट रेफरी बना देते हैं या केविन को परेशान करते हैं तो पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन WWE दिग्गज पर पाइलड्राइवर मूव हिट करके उनकी हालत बिगाड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications