3 कारण क्यों Brock Lesnar के हाथों Gunther के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत होना चाहिए 

WWE, Brock Lesnar, Gunther,
क्या ब्रॉक लैसनर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन पाएंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons Brock Lesnar Should Dethrone Gunther: गुंथर (Gunther) इस साल SummerSlam में अपने WWE करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनें। उन्होंने हाल ही में Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन को हराते हुए अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया। बता दें, रिंग जनरल के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से उनके ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ मैच होने की संभावना बढ़ चुकी है।

संभव है कि ब्रॉक की वापसी के बाद उनका पहला फिउड गुंथर के खिलाफ ही देखने को मिल सकता है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि लैसनर WWE में रिंग जनरल की बादशाहत का अंत कर पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर के हाथों गुंथर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत होना चाहिए।

3- WWE में ब्रॉक लैसनर के कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए

ब्रॉक लैसनर को इतिहास के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। हालांकि, ब्रॉक ब्रेक पर जाने से पहले कई मैच हारते हुए दिखाई दिए थे। लैसनर ने अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था और इस मुकाबले में उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ करारी हार मिली थी।

देखा जाए तो बीस्ट इंकार्नेट को बड़े मैचों में मिली हार की वजह से उनके खतरनाक रेसलर होने की छवि को जरूर नुकसान पहुंचा है। अगर ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद गुंथर जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराकर उनसे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल जीतते हैं तो इससे उनके कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी। यही नहीं, लैसनर को लंबे समय बाद चैंपियन के रूप में देखना शानदार पल होगा।

2- ब्रॉक लैसनर को करियर खत्म होने से पहले WWE में एक आखिरी बार वर्ल्ड टाइटल रन देना चाहिए

जब ब्रॉक लैसनर विवादों में फंसे थे तो ऐसा लगा था कि उनके WWE करियर का अंत हो चुका है। हालांकि, ट्रिपल एच साफ कर चुके हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। संभव है कि अगले साल Royal Rumble के जरिए दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी कराई जा सकती है।

देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर का करियर लैजेंडरी रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वो रिटायर होने से पहले एक आखिरी बार वर्ल्ड टाइटल रन डिजर्व करते हैं। इस वजह से गुंथर के लंबे टाइटल रन के बाद उनकी बादशाहत का बीस्ट इंकार्नेट के हाथों ही अंत होना चाहिए।

1- गुंथर के WWE में पहले ही मैच में ब्रॉक लैसनर को हराने से ड्रीम राइवलरी का रोमांच कम हो जाएगा

गुंथर WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच की मांग कर चुके हैं और फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ड्रीम मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं। दर्शक यह देखना चाहते हैं कि रिंग जनरल रिंग में लैसनर जैसे खतरनाक सुपरस्टार्स का किस प्रकार सामना कर पाते हैं। अगर इम्पीरियम लीडर पहले ही मैच में ब्रॉक को हरा देते हैं तो इससे इस ड्रीम राइवलरी का रोमांच कम हो सकता है।

यही कारण है कि इस राइवलरी के दौरान पहले मैच में बीस्ट इंकार्नेट के हाथों गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन का अंत होना चाहिए। इससे इस फिउड को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। वहीं, गुंथर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अंतिम मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप वापस जीतने के लिए बुक करके इस राइवलरी का धमाकेदार अंदाज में अंत करना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now