3 कारण क्यों Brock Lesnar को WWE में 2024 में वापस नहीं आना चाहिए

WWE में अभी वापसी करना ब्रॉक लैसनर के लिए सही नहीं होगा (Photo: WWE.com)
WWE में अभी वापसी करना ब्रॉक लैसनर के लिए सही नहीं होगा (Photo: WWE.com)

Reasons Brock Lesnar Should Not Return 2024: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के बेहद खास और बड़े सुपरस्टार हैं। समरस्लैम (SummerSlam 2023) में आखिरी बार नजर आए ब्रॉक ने वहां पर कोडी रोड्स से मैच लड़ा लेकिन वह इसको हार गए थे। अब एक साल से ज्यादा समय हो गया है और फैंस हमेशा ही उनकी वापसी की उम्मीद लगाते हैं। उनका आना अच्छी बात होती है लेकिन अगर बात करें WWE के मौजूदा माहौल की, तो उनके वापस आने का कोई कारण नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं जिनके आधार पर क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE में 2024 में वापस नहीं आना चाहिए।

#3 ब्रॉक लैसनर vs गुंथर 2024 में WWE फैंस को शायद देखने को नहीं मिलने वाला है

गुंथर के पास इस समय चुनौतियों की कमी नहीं है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Crown Jewel 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से मैच लड़ने वाले हैं। इसके बाद Bad Blood में जिस तरह से ऑस्ट्रियन सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग की बेइज्जती की थी, उसके आधार पर उनकी स्टोरी और मुकाबला पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन से होगा।

उनकी स्टोरी डेमियन प्रीस्ट से इसके बाद हो सकती है। ऐसे में किंग जनरल के पास किसी भी तरह का समय नहीं है। इस साल की शुरूआत में एक समय पर ऐसी उम्मीद थी कि ब्रॉक आएंगे और तब के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर से लड़ेंगे, लेकिन विवादों के चलते बीस्ट नहीं आ सके। ऐसे में अब उन्हें इस साल वापस नहीं आना चाहिए।

#2 Royal Rumble 2025 WWE में वापसी के लिए ब्रॉक लैसनर को सही मंच देगा

youtube-cover

Royal Rumble एक ऐसा इवेंट है, जिसमें कई दिग्गज वापसी करते हैं। 2024 में ब्रॉक लैसनर की इसी इवेंट में वापसी की उम्मीद थी लेकिन विवादों के चलते वह रिंग में नहीं आ सके थे। 2025 में Royal Rumble वैसे भी एक नए महीने में हो रहा है। इस इवेंट के दौरान अगर ब्रॉक लैसनर मेंस Royal Rumble मैच में आ सकते हैं।

उससे ना सिर्फ ब्रॉक को बल्कि कंपनी को भी फायदा होगा। लैसनर अगर इसको जीत जाते हैं, तो यह बेहद कमाल की बात होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वह हमेशा ही बड़े पलों और चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में Royal Rumble उनके लिए सही मंच होगा।

#1 WWE WrestleMania 41 ब्रॉक लैसनर के लिए सबसे बढ़िया जगह है

youtube-cover

WWE WrestleMania 41 धमाकेदार होने वाला है। लास वेगास में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अगर ब्रॉक लैसनर, गुंथर से एक टाइटल मैच लड़ते हैं तो यह बेहद अच्छा होगा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पहले ही बीस्ट इंकार्नेट से मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

ऐसे में अगर ब्रॉक WrestleMania सीजन के दौरान नजर आते हैं और फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के खिलाफ एक मौका जीत जाते हैं, तो उससे रोमांच का स्तर बढ़ जाएगा। फैंस और खुद चैंपियन का एक ड्रीम मैच जब होगा, तो उस दौरान एंटरटेनमेंट, एक्शन और जीत-हार को लेकर सस्पेंस सबका मनोरंजन करेगा, जो बेहद अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications