CM Punk Raw Absence Bad Decision: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कई जबरदस्त मैच और प्रोमो देखने को मिले थे। इसके दौरान सीएम पंक (CM Punk) नजर नहीं आए। यह एक हैरान करने वाली बात है, क्योंकि वह कंपनी के बेहद बड़े सुपरस्टार हैं और Elimination Chamber 2025 के बिल्डअप में उनकी भागेदारी बेहद खास है। अब आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE Raw में सीएम पंक का नजर ना आना गलत फैसला था।
#3 WWE Raw में सैथ रॉलिंस के साथ स्टोरी को बढ़ा सकते थे सीएम पंक
सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरी काफी समय से हो रही है। यही वजह है कि दोनों ने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में मैच लड़ा था, जिसमें पंक जीत गए थे। इसके बाद भी दोनों के बीच लड़ाई खत्म नहीं हुई है। 2025 के Royal Rumble रंबल मैच के दौरान भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी। यह नफरत इसके बाद भी जारी रही। WWE Raw के हालिया एपिसोड में रॉलिंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा थे। इस दौरान पंक आकर रॉलिंस के विरोधी फिन बैलर की मदद करके सैथ के साथ स्टोरी को आगे बढ़ा सकते थे। उनके गायब होने से यह कदम रूक गया है।
#2 WWE Raw में सीएम पंक प्रोमो के जरिए Elimination Chamber मैच हाइप कर सकते थे
सीएम पंक के पास शब्दों की वह ताकत है, जिससे अगर वह चाहें तो किसी भी चीज को जबरदस्त तरीके से हाइप कर सकते हैं। अगर WWE Raw के हालिया एपिसोड में पंक नजर आते, तो वह Elimination Chamber मैच को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा सकते थे। वैसे WWE Raw में सैथ रॉलिंस के जीतने के बाद अब चैंबर मैच के सभी मेंबर्स साफ हो चुके हैं। पंक उससे पहले ही एक प्रोमो के जरिए जॉन सीना, लोगन पॉल, ड्रू मैकइंटायर, और डेमियन प्रीस्ट को चेतावनी दे सकते थे। इसके साथ ही कह सकते थे कि रॉलिंस और फिन के बीच में जो भी जीतेगा उसका भी हाल बाकियों के जैसा ही होगा। यह पल WWE Raw में मिस हो गया।
#1 सीएम पंक WWE Raw में कोडी रोड्स को धमकी दे सकते थे
Elimination Chamber मैच का विजेता WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा। 1 मार्च 2025 को होने वाले चैंबर मैच से पहले ही सीएम पंक द्वारा रोड्स को धमकी दी जा सकती है। सेकेंड सिटी सेंट और कोडी भले ही बेबीफेस हैं, लेकिन दोनों के बीच रिश्ते में दरार है। अब अगर पंक WWE Raw में कोडी को धमकी देते, तो उसके चलते SmackDown में चैंपियन का प्रोमो और भी शानदार हो जाता। इस समय यह नहीं बताया जा सकता कि आखिरकार कौन टोरेंटो में बाजी मारेगा।