3 कारण क्यों WWE में CM Punk vs Cody Rhodes मैच शायद कभी देखने को नहीं मिल पाएगा 

WWE Raw, CM Punk, Cody Rhodes,
WWE में सीएम पंक vs कोडी रोड्स मैच नहीं होना शायद फैंस को पसंद नहीं आएगा (Photo: WWE.com)

Reasons CM Punk vs Cody Rhodes Match Will Probably Not Happen: सीएम पंक (CM Punk) WWE में वापसी के बाद से ही कुछ मौकों पर स्क्रीन पर कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ नज़र आ चुके हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स अतीत में AEW में भी काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। कोडी जहां मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। वहीं, पंक भी कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का मतलब बनता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी को शायद इन दोनों के बीच मुकाबला कराने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में सीएम पंक vs कोडी रोड्स मैच शायद कभी देखने को नहीं मिल पाएगा।

Ad

3- WWE में सीएम पंक और कोडी रोड्स दोनों का फैन फेवरेट बेबीफेस सुपरस्टार होना

Ad

सीएम पंक और कोडी रोड्स बेबीफेस के रूप में फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। इन दोनों को हर एरीना में क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन मिलता है। ऐसा लग रहा है कि WWE का पंक और रोड्स के कैरेक्टर में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है।

यही नहीं, कंपनी सीएम पंक और कोडी रोड्स के लोकप्रिय बेबीफेस होने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का शायद रिस्क नहीं लेना चाहती है। उन्हें शायद डर है कि सीएम पंक और कोडी रोड्स के बीच फिउड कराने से इन दोनों के बेबीफेस कैरेक्टर को नुकसान हो सकता है। अगर ऐसा है तो WWE में पंक और रोड्स के बीच मैच शायद कभी देखने को नहीं मिल पाएगा।

2- WWE में सीएम पंक का शायद हील सुपरस्टार से फिउड करते हुए ही करियर का अंत हो जाएगा

Ad

सीएम पंक WWE में पार्ट टाइमर की भूमिका में हैं और वो केवल खास मौकों पर मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। देखा जाए तो दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में बेहतरीन हील रेसलर्स की कोई कमी नहीं है। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड की उम्र 46 साल हो चुकी है।

उनके WWE में फिउड काफी लंबे चलते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक का अपने दुश्मनों से फिउड करते हुए ही WWE में करियर का अंत हो सकता है। वहीं, पंक का कोडी रोड्स के खिलाफ मैच होने का इंतजार कर रहे फैंस को निराशा हाथ लग सकती है।

1- WWE में कोडी रोड्स और सीएम पंक को दोस्त के रूप में दिखाया गया है

youtube-cover
Ad

सीएम पंक की WWE में वापसी के बाद कुछ सुपरस्टार्स नाराज थे। हालांकि, कोडी रोड्स टीवी पर पंक का कंपनी में वेलकम करते हुए दिखाई दिए थे। यही नहीं, कोडी ने कुछ महीने पहले SmackDown में सीएम को नए ब्लडलाइन के हमले से भी बचाया था।

इस चीज के जरिए WWE ने इन दोनों सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन दोस्त के रूप में पेश किया है। यही कारण है कि इन दोनों के बीच भविष्य में मैच होने की संभावना काफी कम है। इसके बजाए सीएम पंक और कोडी रोड्स टीवी पर टैग टीम के रूप में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications