3 कारण क्यों CM Punk vs Seth Rollins मैच WWE Raw Netflix डेब्यू के मेन इवेंट में होने वाला है

Ujjaval
WWE Raw के बड़े शो में होगा सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (Photo: WWE.com)
WWE Raw के बड़े शो में होगा सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (Photo: WWE.com)

Reasons CM Punk vs Seth Rollins Main Event: WWE Raw के Netflix डेब्यू शो के लिए फैंस उत्साहित हैं। यहां पर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक (CM Punk) का मैच होने वाला है। इसके अलावा रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच और लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड टाइटल मुकाबला भी तय हो चुका है। फैंस को लगा था कि रोमन और सोलो का मैच मेन इवेंट में होगा लेकिन WWE ने हालिया किकऑफ शो में क्लियर किया कि सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की भिड़ंत मेन इवेंट में होगी। इसके कुछ बड़े कारण हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच Raw के Netflix डेब्यू के मेन इवेंट में मैच होने वाला है।

3- WWE में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच को एक साल से ज्यादा समय से बिल्ड किया जा रहा था

youtube-cover

सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2023 में वापसी की थी और इसके बाद से ही सैथ रॉलिंस के साथ उनकी अनबन देखने को मिली। उनके बीच उस समय कुछ सैगमेंट देखने को मिले, जिससे उनके मैच की नींव रखी गई। पंक बाद में चोटिल हो गए और ड्रू मैकइंटायर से दुश्मनी शुरू हो गई।

चाहे WrestleMania XL की नाईट 2 हो, या SummerSlam के बाद वाला Raw, WWE ने सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरी को बिल्ड करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। यह मैच एक लॉन्ग टर्म स्टोरी के साथ आयोजित हो रहा है। इसी वजह से WWE ने शायद उस मैच को मुख्य स्पॉट देने का फैसला किया, जिसे बिल्ड किए हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है।

2- WWE दिग्गज सीएम पंक और सैथ रॉलिंस दोनों के मैच में विजेता चुनना उतना आसान नहीं है

youtube-cover

सीएम पंक और सैथ रॉलिंस दोनों ही टक्कर के सुपरस्टार हैं। उनके बीच किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल है। दूसरी ओर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच मैच है, जिसमें असली ट्राइबल चीफ स्किल से लेकर स्टार पावर तक, हर मामले में सिकोआ से बेहतर हैं। इसी वजह से उनकी जीत के चांस बेहद ज्यादा लग रहे हैं। वो मैच एकदम ही एकतरफा लग रहा है। हालांकि, दखल देखने को मिल जाते हैं, तो नतीजा बदल सकता है।

रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को अगर आमने-सामने रखा जाए, तो साफ तौर पर असली ट्राइबल चीफ को विजेता के तौर पर फैंस चुनेंगे। दूसरी ओर सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का लेवल एक जैसा है। दोनों के बीच मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनने से पहले फैंस दो बार जरूर सोचेंगे। यही उनके मैच को रोचक बना देता है। इसी वजह से WWE ने Raw के Netflix डेब्यू के मेन इवेंट के लिए उस मैच को चुना, जिसका नतीजा आसानी से नहीं निकाला जा सके। इससे मेन इवेंट पर फैंस की नज़र रहेगी।

1- सीएम पंक और सैथ रॉलिंस WWE Raw के स्टार्स हैं, तो उन्हें मौका देने का सेंस बनता है

youtube-cover

सोलो सिकोआ और रोमन रेंस का ट्राइबल कॉम्बैट मैच मेन इवेंट लेवल का मैच है। हालांकि, दोनों ही SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और मौजूदा समय में वो Raw में शामिल नहीं हुए हैं। रेड ब्रांड का Netflix पर डेब्यू है और ऐसे में उन स्टार्स को ही मेन इवेंट करना चाहिए, जो आगे जाकर ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। यह और कोई नहीं बल्कि, सीएम पंक-सैथ रॉलिंस हैं।

WWE ने भी शायद यही चीज सोची होगी। इसी वजह से उन्होंने Raw के सुपरस्टार्स सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के मैच को मेन इवेंट में जगह देने का मन बनाया। अगर Raw के इतने बड़े शो में SmackDown में दो रेसलर्स मेन इवेंट कर जाते, तो यह एकदम अजीब बात होती। इससे एक तरह से रेड ब्रांड के मौजूदा रोस्टर का मजाक बनता कि उनके पास मेन इवेंट लायक मैच नहीं है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications