3 कारण क्यों Roman Reigns और असली ब्लडलाइन से पंगा लेना WWE स्टार Drew McIntyre को बहुत भारी पड़ने वाला है

Ujjaval
WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर की असली ब्लडलाइन से स्टोरी चल रही है (Photo: WWE.com)
WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर की असली ब्लडलाइन से स्टोरी चल रही है (Photo: WWE.com)

Reasons Drew Mcintyre Feud Roman Reigns-OG Bloodline Mistake: WWE में पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के निशाने में असली ब्लडलाइन हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) Survivor Series 2024 के बाद से नज़र नहीं आए हैं। दूसरी ओर मैकइंटायर ने रोमन के ग्रुप के सैमी ज़ेन, जे उसो और जिमी उसो पर अलग-अलग मौकों पर हमला किया है। उन्होंने रेंस से भिड़ने की भी बात कही है। फैंस इस स्टोरीलाइन के लिए उत्साहित हैं लेकिन मैकइंटायर को असली ब्लडलाइन से भिड़ना थोड़ा भारी भी पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस और असली ब्लडलाइन से पंगा लेना WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर को भारी पड़ सकता है।

Ad

3- WWE में रोमन रेंस से हारने की स्थिति में ड्रू मैकइंटायर के हील कैरेक्टर पर फर्क पड़ेगा

Ad

ड्रू मैकइंटायर का हील रन काफी जबरदस्त साबित हुआ है और उन्हें अच्छी तरह बुक किया गया है। मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन को हराने के बाद क्लियर कर दिया था कि वो चार स्टार्स से लड़ेंगे। ड्रू मैकइंटायर ने सैमी ज़ेन को हरा दिया और वो द उसोज़ को भी अलग-अलग मैचों में हराने का दम रखते हैं। ड्रू ने सीएम पंक को भी पराजित किया हुआ है।

इन सभी चीजों के बीच ड्रू मैकइंटायर को कभी भी सिंगल्स मैच में रोमन रेंस पर जीत नहीं मिली है। रोमन के खिलाफ मैकइंटायर का पलड़ा कमजोर रहा है और अगर एक बार फिर दोनों आमने-सामने आते हैं, तो बवाल मच सकता है। इस बार भी अगर रोमन को मैकइंटायर पर जीत मिल गई, तो इससे स्कॉटिश स्टार के हील किरदार पर असर पड़ सकता है। उनका प्रभाव कम हो सकता है। इसी वजह से लग रहा है कि ड्रू मैकइंटायर को रोमन रेंस और उनके ग्रुप से पंगा लेना भारी पड़ सकता है।

2- असली ब्लडलाइन से दुश्मनी ड्रू मैकइंटायर को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप से दूर रख सकती है

Ad

WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे लेकिन Money in the Bank कैश-इन के कारण इसे हार गए। इसके बाद से ड्रू को कभी भी प्रॉपर रीमैच नहीं मिला। उनके वर्ल्ड टाइटल मैचों में अन्य स्टार्स के दखल देखने को मिलते रहे और इसी वजह से वो वर्ल्ड टाइटल दोबारा हासिल नहीं कर पाए और फिर सीएम पंक के साथ दुश्मनी शुरू की।

अभी ड्रू मैकइंटायर के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का सबसे अच्छा मौका है। गुंथर ने Saturday Night's Main Event में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ टाइटल रिटेन रखा। गुंथर के पास अभी कोई विरोधी नहीं है। अगर ड्रू लगातार रोमन रेंस और ब्लडलाइन से पंगा लेते रहे, तो पूरी तरह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप से दूर रहते रहेंगे। इसी के चलते उन्हें कभी बिना दखल के प्रॉपर रीमैच नहीं मिल पाएगा। यह चीज उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है।

1- WWE में ड्रू मैकइंटायर के पास किसी का साथ नहीं है

Ad

असली ब्लडलाइन में इस समय चार सदस्य हैं। रोमन रेंस, जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन चारों ही जबरदस्त स्टार्स हैं और ड्रू मैकइंटायर अकेले ही उनसे भिड़ने जा रहे हैं। यह चीज उनके लिए खराब साबित हो सकती है। अभी तक मैकइंटायर ने अलग-अलग मौकों पर जे, जिमी और सैमी को धराशाई किया है। जब असली ब्लडलाइन के सभी सदस्य साथ होंगे, तब ड्रू को बेहद परेशानी आ सकती है।

नंबर्स गेम का फायदा असली ब्लडलाइन के पास होगा और इसी कारण ड्रू मैकइंटायर की हालत खराब हो सकती है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि असली ब्लडलाइन और रोमन रेंस से पंगा लेना पूर्व WWE चैंपियन ड्रू के लिए भारी पड़ सकता है। हाल ही में देखा गया था कि सैथ रॉलिंस ने भी उनका साथ देने से पूरी तरह इंकार कर दिया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications