3 कारण क्यों Randy Orton को WWE WrestleMania में John Cena Vs Cody Rhodes मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना देना चाहिए 

WWE, WWE WrestleMania 41, Randy Orton, John Cena, Cody Rhodes,
जॉन सीना- कोडी रोड्स एक सैगमेंट के दौरान और रैंडी ऑर्टन को रोकते गार्ड्स (Photo:WWE.com)

Randy Orton Should Included John Cena vs Cody Rhodes: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का WWE WrestleMania 41 में मैच कैंसिल कर दिया गया है। बता दें, रैंडी को इस साल ग्रैंडेस्ट शो में केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मुकाबला करना था। हालांकि, केविन को हुई नेक इंजरी की वजह से अब यह मैच देखने को नहीं मिल पाएगा। देखा जाए तो ऑर्टन को इस साल WrestleMania में कम्पीट करने का मौका नहीं देना बिल्कुल सही नहीं रहेगा। WWE के पास वाइपर को कोडी रोड्स vs जॉन सीना के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का मतलब बनता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रैंडी ऑर्टन को WWE WrestleMania में जॉन सीना vs कोडी रोड्स मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना देना चाहिए।

Ad

3- रैंडी ऑर्टन ने खुद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी

Ad

रैंडी ऑर्टन का कुछ हफ्ते पहले SmackDown में कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। रैंडी ने इस दौरान कोडी के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। देखा जाए तो ऑर्टन को साल 2017 के बाद से ही WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। यही कारण है कि कंपनी को एपेक्स प्रिडेटर को इस साल ग्रैंडेस्ट शो में कोडी रोड्स vs जॉन सीना के अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना देना चाहिए। देखा जाए तो कोडी को इससे कोई समस्या नहीं होगी लेकिन रैंडी ऑर्टन के मुकाबले में शामिल होने पर सीना का गुस्सा फूट सकता है।

2- रैंडी ऑर्टन की WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच में एंट्री से मुकाबला और भी अनप्रेडिक्टेबल हो जाएगा

Ad

कोडी रोड्स vs जॉन सीना का WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच बुक होने के बाद से ही फैंस नतीजे को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि कोडी मैच में टाइटल रिटेन करेंगे जबकि कई लोगों को जॉन के 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद लग रही है। हालांकि, रैंडी ऑर्टन के मुकाबले में शामिल किए जाने की स्थिति में फैंस का इस मुकाबले के विजेता को लेकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाएगा। यह चीज अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का रोमांच दोगुना कर देगी। यही नहीं, रैंडी के शामिल होने से सीना का चीटिंग करना काफी मुश्किल हो जाएगा।

1- WWE में रैंडी ऑर्टन का दूसरे रेसलर्स के खिलाफ WrestleMania 41 में मैच बिल्ड करने के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है

WrestleMania 41 के आयोजन में केवल 12 दिन रह गए हैं। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन का WrestleMania 41 में किसी नए रेसलर के खिलाफ मैच बिल्ड करने का समय नहीं रह गया है। वहीं, जॉन सीना और कोडी रोड्स की बात की जाए तो रैंडी का इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ लंबा इतिहास रहा है। यही कारण है कि WWE को रैंडी को जॉन vs कोडी मैच में शामिल करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। यही नहीं, ऑर्टन के मुकाबले में शामिल होने पर WWE के पास उनके सीना-रोड्स के साथ इतिहास का इस्तेमाल करके इसे यादगार बनाने का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications