Steps Roman Reigns Return Memorable: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) इवेंट एक हफ्ते दूर है। रोमन रेंस (Roman Reigns) अभी एक्शन से बाहर हैं लेकिन Elimination Chamber में वो वापसी कर सकते हैं। WrestleMania सीजन चल रहा है और ऐसे में रोमन को अपने रिटर्न पर प्रभाव छोड़ने की जरूरत है। कुछ तरीकों से वो अपनी वापसी को बेहद ही खास बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कदम के बारे में बात करेंगे, जो रोमन रेंस Elimination Chamber में उठाकर वापसी को यादगार बना सकते हैं।
3- Elimination Chamber में WWE दिग्गज रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस से बदला लेना चाहिए
WrestleMania 41 के बिल्डअप से रोमन रेंस गायब हैं और इसका बड़ा कारण सैथ रॉलिंस हैं। सैथ ने Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने के बाद रोमन रेंस की हालत खराब की थी। इसी के चलते रेंस चोटिल हैं और अभी एक्शन से बाहर हैं। रोमन और सैथ कट्टर दुश्मन हैं। इसी वजह से रोमन खुद को चोटिल किए जाने के बदला जरूर सैथ से लेंगे। वो शायद ही विजनरी को इस तरह से छोड़ेंगे।
Elimination Chamber मैच के दौरान सैथ रॉलिंस रहेंगे। रोमन रेंस आकर उनपर हमला कर सकते हैं और उनकी हार का कारण बन सकते हैं। रोमन इसके बाद सैथ को चैंबर से बाहर लेकर जा सकते हैं और बाहर उनकी हालत खराब कर सकते हैं। इस तरह का एंगल उनकी वापसी को यादगार बना देगा और WrestleMania के लिए दोनों का मैच सेटअप हो पाएगा। WWE फैंस वैसे भी दोनों के बीच मैच देखना चाहते हैं। उनके बीच इतिहास रहा है और ऐसे में स्टोरी रोचक रह सकती है।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस का द रॉक को कंफ्रंट करना
Elimination Chamber 2025 में द रॉक नज़र आने वाले हैं। फाइनल बॉस ने कोडी रोड्स को उनका चैंपियन बनने और अपनी आत्मा उन्हें देने के लिए कहा है। इसका जवाब रॉक ने Elimination Chamber में मांगा है। रॉक इसी के चलते बड़े इवेंट में नज़र आएंगे और कोडी रोड्स के साथ उनका सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इसी बीच रोमन रेंस की वापसी कराना शानदार बात होगी।
रोमन रेंस बड़े स्टार हैं और अगर वो रिंग में मौजूद अन्य टॉप रेसलर्स को आकर कंफ्रंट करते हैं, तो यह खास पल होगा। रोमन यहां पर मुख्य रूप से द रॉक के लिए आ सकते हैं। वो फाइनल बॉस को कंफ्रंट करते हुए WrestleMania 41 में मैच का चैलेंज दे सकते हैं। पिछले साल यह मैच नहीं हो पाया था और इसी कारण अब एकमात्र ट्राइबल चीफ मैच के लिए कदम आगे बढ़ा सकते हैं। इससे Elimination Chamber धमाकेदार बन पाएगा।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक के फेवरेट के चलते Elimination Chamber में मौजूद सभी स्टार्स की हालत खराब करना
सीएम पंक का लक्ष्य WrestleMania 41 को मेन इवेंट करना है। इसके लिए उन्हें मेंस Elimination Chamber मैच जीतना होगा, तभी उन्हें WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच पाने का मौका मिलेगा। सीएम पंक के लिए यह काम आसान नहीं होगा, क्योंकि मैच में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। पंक अपना लक्ष्य पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसी वजह से वो पॉल हेमन के फेवर का उपयोग कर सकते हैं।
रोमन रेंस की इसी के चलते Elimination Chamber में वापसी हो सकती है। पंक इसी बीच रोमन को मैच में मौजूद सभी स्टार्स की हालत खराब करने और उन्हें जीतने में मदद करने के लिए बोल सकते हैं। रोमन की मदद पंक ने की थी और इसी के चलते असली ट्राइबल चीफ अन्य रेसलर्स को एलिमिनेट कराने में बेस्ट इन द वर्ल्ड का साथ दे सकते हैं। रोमन इससे बेहद डॉमिनेंट नज़र आएंगे और उनकी यह वापसी यादगार बन जाएगी।