Reasons Roman Reigns Should Appear Raw: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड पर फैंस की नज़र टिकी हुई है। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के बाद यह रेड ब्रांड का पहला एपिसोड होगा। Road to WrestleMania की शुरुआत हो गई है और अब सभी स्टोरीलाइन की दिशाओं के बारे में पता चलने वाला है। रोमन रेंस रंबल मैच नहीं जीत पाए और उनके अगले कदम पर फैंस की नज़र है। Raw के अगले एपिसोड में रोमन रेंस नज़र आ सकते हैं, क्योंकि उनके पास करने के लिए काफी कुछ है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को बड़ी हार के बाद अब Raw के अगले एपिसोड में नज़र आना चाहिए।
3- WWE Raw में रोमन रेंस को आकर सैथ रॉलिंस से बदला लेना चाहिए
Royal Rumble में एलिमिनेशन के बाद सैथ रॉलिंस काफी गुस्से में नज़र आए। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस पर स्टॉम्प लगाकर सभी को चौंका दिया। सैथ का सीएम पंक से भी ब्रॉल हुआ। सैथ यहां नहीं रुके और उन्होंने पॉल हेमन की ओर मिडल फिंगर दिखाने के बाद रोमन रेंस को स्टील स्टेप्स पर स्टॉम्प दिया। साफ तौर पर असली ट्राइबल चीफ को अपने कट्टर दुश्मन द्वारा किया गया यह हमला पसंद नहीं आया होगा।
WWE Raw के अगले एपिसोड में रोमन रेंस आ सकते हैं और वो सैथ रॉलिंस के खिलाफ प्रोमो कट कर सकते हैं। इसी बीच वो सैथ को बुला सकते हैं और उनपर निशाना साधने के बाद उनकी हालत खराब कर सकते हैं। सैथ ने रोमन का जैसा हाल किया था, Raw में कुछ वैसा ही असली ट्राइबल चीफ अब विजनरी का कर सकते हैं।
2- रोमन रेंस को Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान करने के लिए Raw में आना चाहिए
रोमन रेंस का लक्ष्य अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दोबारा हासिल करना है। हालांकि, रोमन को Royal Rumble मैच में जीत नहीं मिल पाई। इसी वजह से वो अब Elimination Chamber मैच पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। Royal Rumble विजेता जे उसो किसी एक चैंपियन को WrestleMania में विरोधी के रूप में चुनेंगे। ऐसे में दूसरे चैंपियन का चैलेंजर पाने के लिए Elimination Chamber मैच हो सकता है।
रोमन रेंस इसी वजह से Raw के अगले एपिसोड में आ सकते हैं। वो Royal Rumble में मिली हार के बारे में बात कर सकते हैं और कह सकते हैं कि अभी भी उनका लक्ष्य WrestleMania में टॉप चैंपियनशिप के लिए लड़ना है। इसी के साथ वो Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान करके फैंस को खुशखबरी दे सकते हैं। वैसे रेंस 7 साल पहले आखिरी बार चैंबर मुकाबले में नज़र आए थे।
1- WWE दिग्गज सीएम पंक से रोमन रेंस एलिमिनेट करने का कारण पूछने के लिए
Royal Rumble मैच में सीएम पंक ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को साथ में बाहर कर दिया था। पंक का रोमन को बाहर करना फैंस के लिए काफी बड़ी बात थी। रोमन को इस चीज पर बिल्कुल यकीन नहीं हुआ था। इसी वजह से रोमन ने पंक के एलिमिनेशन के बाद रिंगसाइड पर उनपर गुस्सा दिखाया। इसी बीच रोमन ने बताया कि पंक के साथ उन्होंने कुछ समय पहले टीम बनाकर काम किया था।
रोमन रेंस साफ तौर पर सीएम पंक से एलिमिनेशन की उम्मीद नहीं कर रहे थे। इसी वजह से अब Raw के अगले एपिसोड में रोमन रेंस एंट्री कर सकते हैं। इसी बीच वो सीएम पंक को बात करने के लिए रिंग में बुला सकते हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड इसी बीच रोमन को उन्हें एलिमिनेट करने का कारण बता सकते हैं। इस सैगमेंट द्वारा दोनों के बीच दुश्मनी को अलग लेवल पर लेकर जा सकते हैं।