Reasons Roman Reigns vs CM Punk Can Happen: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 41 के आयोजन में अभी समय है और यहां रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को लेकर लगातार अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आती रहती हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सीएम पंक और रोमन रेंस के बीच साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए मैच प्लान किया जा रहा है। कुछ कारणों से लगता है कि यह मैच हो सकती है। इस आर्टिकल में 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच WrestleMania 41 में मैच हो सकता है।
3- WWE को सीएम पंक और रोमन रेंस का मैच बिजनेस के हिसाब से फायदा करा सकता है
सीएम पंक और रोमन रेंस दोनों ही WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। जब भी दोनों आमने-सामने आएंगे, WWE को बहुत फायदा होगा। यह चीज साफ तौर पर नज़र आई, जब WarGames मैच के लिए सीएम पंक ने रोमन रेंस की टीम का साथ दिया था। व्यूज के मामले में रोमन और पंक ने कई रिकॉर्ड तोड़े। WWE की टीम ने जरूर इस बात को नोटिस किया होगा।
WWE ने खुद कहा था कि वो WrestleMania 41 को इतिहास का सबसे बड़ा और सफल शो बनाना चाहते हैं। ऐसे में सीएम पंक और रोमन रेंस का मैच हो सकता है, क्योंकि यह बिजनेस के हिसाब से एक सही कदम होगा। पंक और रेंस दोनों की स्टोरी हर हफ्ते WWE को रेटिंग और व्यूज के मामले में फायदा करा सकती है और कुल मिलाकर इससे WrestleMania सफल होगा। इसी के कारण यह मैच बुक किया जा सकता है।
2- WWE दिग्गज द रॉक के कोडी रोड्स के साथ व्यस्त होने की स्थिति में रोमन रेंस को फ्रेश स्टोरी मिल पाएगी
द रॉक ने WrestleMania XL के बाद Raw में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच की नींव रख दी थी और जैसे-जैसे समय जा रहा है, लग रहा है कि यह मुकाबला WrestleMania में ही होगा। दूसरी ओर रोमन रेंस SummerSlam 2024 के बाद से ही सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी का हिस्सा हैं। फैंस सोलो और रोमन के बीच स्टोरी से बोर हो गए हैं और इसे खत्म होते हुए देखना चाहते हैं।
रोमन रेंस अगर सोलो सिकोआ से उला फाला ले लेते हैं और स्टोरी खत्म करते हैं, तो फिर उन्हें एक फ्रेश कहानी की जरूरत होगी। द रॉक और रोमन रेंस के बीच इस बार भी स्टोरीलाइन शुरू नहीं होती है और फाइनल बॉस WWE चैंपियन को निशाना बनाते हैं, तो उस स्थिति में रेंस को एक फ्रेश स्टोरी की जरूरत होगी और सीएम पंक के साथ उनका WrestleMania में भिड़ना रोचक बन सकता है। उनके बीच स्टोरी आसानी से फैंस का दिल जीत सकती है।
1- सीएम पंक WWE WrestleMania मेन इवेंट मैच पाने के लिए रोमन रेंस से फेवर के चलते लड़ सकते हैं
रोमन रेंस ने WWE इतिहास में सबसे ज्यादा बार WrestleMania को मेन इवेंट किया है। वो लगातार मेन इवेंट करते आ रहे हैं। अब फैंस के दिमाग में एक तस्वीर सी छप गई है कि दो नाईट के WrestleMania में से एक में तो रोमन रेंस का मैच मेन इवेंट में ही होगा। सीएम पंक को भी यह बात अच्छे से पता है कि रोमन रेंस से मैच उन्हें सीधा मेन इवेंट स्पॉट दिला सकता है। रोमन रेंस के पास जबरदस्त स्टार पावर है और इसी वजह से उन्हें WrestleMania में अहम जगह मिलती है।
पंक ने Survivor Series के बाद प्रोमो के दौरान कहा था कि WrestleMania को मेन इवेंट करना उनका लक्ष्य है। इसके लिए वो Royal Rumble या Elimination Chamber का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा पंक ने यह भी कहा था कि उनके पास फेवर का भी विकल्प है। इससे पंक ने संकेत दिए थे कि वो पॉल हेमन से फेवर के रूप में रोमन रेंस से WrestleMania मेन इवेंट में मैच मांग सकते हैं।