Reasons Seth Rollins Didn't Become Champion WWE Raw: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते हुए एपिसोड के मेन इवेंट में जे उसो (Jey Uso) ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ रिटेन किया। सैथ DQ से जीते और नियमों के चलते जे चैंपियन बने। यह बात और है कि इसके दौरान एक दिग्गज ने वापसी की। आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE Raw में सैथ रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बने।
#3 WWE Raw में जे उसो का हारना जल्दबाजी होती
जे उसो ने इस साल का Royal Rumble मैच जीता था। वह WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। अब इस समय वह बतौर चैंपियन 17 दिन पूरे कर चुके हैं। अगर सैथ रॉलिंस इतनी जल्दी चैंपियन बन जाते तो उससे ना सिर्फ पूर्व द ब्लडलाइन मेंबर पर सवाल उठता, बल्कि कंपनी पर भी उंगलियां उठ सकती थीं। फैंस यह पूछ सकते थे कि अगर जे को इतनी जल्दी ही टाइटल हारना था तो उन्हें शोज ऑफ शोज में जीत ही क्यों मिली थी। इसी वजह से जे चैंपियन बने रहे।
#2 WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस को इस समय टाइटल रन की जरूरत नहीं है
सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सीएम पंक को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। यह सब पॉल हेमन के कारण हुआ था। उन्होंने ही रोमन और पंक को धोखा दिया था। उसके बाद रॉलिंस और हेमन ने एक ग्रुप बनाया, जिसमें अब ब्रॉन ब्रेकर भी हैं। इस समय फैंस का ध्यान उनपर है और ऐसे में उन्हें अपने ग्रुप को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। अगर इससे उलट रॉलिंस वर्ल्ड टाइटल रन पर ध्यान देंगे तो फैक्शन को नुकसान होगा। इसलिए रॉलिंस को अभी वर्ल्ड टाइटल की जरूरत नहीं है।
#1 WWE ने इस समय टाइटल चेंज को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया होगा
सैथ रॉलिंस के मैच की बात करने के लिए पॉल हेमन WWE Raw के हालिया एपिसोड में नजर आए थे। वहीं यह मैच शो के मेन इवेंट में हुआ था, ना कि आने वाले Backlash 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान, जिसका मतलब है कि कंपनी इसके जरिए सिर्फ व्यूअरशिप चाहती थी। उसके साथ ही सीएम पंक मैच के दौरान वापस आ गए, जिसका मतलब है कि कंपनी इनके बीच की स्टोरी को खत्म नहीं करना चाहती है। रॉलिंस और पंक के बीच की स्टोरी को देखते हुए यह संभव है कि यह दोनों या तो आने वाले किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मुकाबला करेंगे। ऐसे में रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना कोई मायने नहीं रखता। यह वजह हो सकती है, जिसके चलते WWE Raw में रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बने।