Reasons Seth Rollins Really Hates CM Punk: WWE Raw में इस समय सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। बता दें कि सैथ को सीएम पंक से नफरत है लेकिन बेस्ट इन द वर्ल्ड की ओर से ऐसा कुछ नहीं है। सैथ के दिग्गज से नफरत करने का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा था लेकिन Raw के आखिरी एपिसोड में इसका खुलासा देखने को मिल गया।
सीएम पंक का बैकस्टेज वीडियो सैगमेंट देखने को मिला था, जिसमें उन्हें सैथ रॉलिंस के बारे में बात की थी। बाद में विजनरी ने रिंग में आकर बेस्ट इन द वर्ल्ड पर निशाना साधा था। इन दोनों सैगमेंट से कुछ बड़ी चीजें सामने आई हैं और यह पता चल पाया है कि आखिर किन कारणों से सैथ रॉलिंस को पंक से नफरत है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सैथ रॉलिंस को असल में सीएम पंक से बहुत ज्यादा नफरत है।
3- WWE दिग्गज सीएम पंक के अनुसार सैथ रॉलिंस को कोचिंग नहीं देना हेट करने का कारण है
WWE Raw के एपिसोड में सीएम पंक का बैकस्टेज इंटरव्यू देखने को मिला था। इसी बीच पंक ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जब सैथ रॉलिंस 16 साल के थे, तो उनके पास ट्रेनिंग लेने के लिए आए थे। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने यह भी बताया कि सैथ उनसे फ्री में ट्रेनिंग लेने आए थे लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।
सीएम पंक ने इसी सैगमेंट के दौरान दावा किया कि उस समय से सैथ रॉलिंस के मन में उनके लिए नफरत भरी हुई है। देखा जाए तो पंक की इस बात का काफी ज्यादा सेंस है, क्योंकि उन्होंने सैथ की मदद नहीं की और फिर भी वो आगे आ गए। इसी वजह से अब विजनरी को बेस्ट इन द वर्ल्ड से नफरत है और वो उनकी हालत खराब करके बदला लेना चाहते हैं।
2- सीएम पंक ने WWE छोड़ने के बाद सैथ रॉलिंस की बातों का जवाब नहीं दिया था
सैथ रॉलिंस ने WWE Raw के दौरान अपने प्रोमो में बताया कि सीएम पंक और वो काफी सालों पहले बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। हालांकि, जब सीएम पंक ने WWE को 2014 में अलविदा कहा, तो उन्होंने इसके बाद किसी से बात नहीं की। सैथ ने बताया कि वो इस बात से खुश थे कि पंक खुद के लिए खड़े हुए और वो उनसे बात करना चाहते थे।
विजनरी ने प्रोमो के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने सीएम पंक से बात करने की काफी ज्यादा कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं आया। यही चीज सैथ को पसंद नहीं आई कि दोस्ती में पंक ने उन्हें धोखा दे दिया। इसी कारण जब इतने सालों बाद बेस्ट इन द वर्ल्ड ने वापसी की, तो सैथ गुस्से से आग बबूला हो गए।
1- सीएम पंक ने लगातार WWE की बुराई की और फिर वो उसी जगह वापस आ गए
Raw में प्रोमो के दौरान सैथ रॉलिंस ने यह भी बताया कि WWE से जाने के बाद सीएम पंक ने सालों तक कई बार कंपनी की बुराई की। उन्होंने कभी भी WWE को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ा और वो हमेशा कंपनी के विपरीत ही बोलते थे। हालांकि, इतनी सब बातों के बावजूद सीएम पंक ने वापसी की और यही चीज सैथ को पसंद नहीं आई।
सैथ रॉलिंस ने बताया कि सालों तक WWE को खराब करने और किसी अन्य जगह सफल नहीं होने के बाद आखिर सीएम पंक ने वापसी की और यही उनकी नफरत का कारण है। सैथ ने यह भी बताया कि बेस्ट इन द वर्ल्ड WWE के साथ इतना कुछ होने के बावजूद सिर्फ ज्यादा पैसे मिलने के कारण ही वापस आए हैं।