#1 सैथ रॉलिंस ने कभी यूनिवर्सल टाइटल नहीं जीता है
2016 में ब्रांड के अलग-अलग होने के बाद यूनिवर्सल टाइटल को लाया गया था और इसे रॉ का सबसे प्रतिष्ठित टाइटल माना जाता है। सैथ रॉलिंस ने 2012 में द शील्ड टीम का हिस्सा होते हुए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। रॉलिंस ने अपने करियर में काफी सफलता हासिल की है लेकिन कभी भी यूनिवर्सल टाइटल नहीं जीत सके हैं।
रॉलिंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने WWE के सभी एक्टिव टाइटल्स जीते हैं। कंपनी में उनकी सफलता को देखते हुए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का भी मौका दिया जाना चाहिए। रैसलमेनिया 31 पर WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद रॉलिंस का दौर काफी शानदार रहा था। यदि रैसलमेनिया 35 पर वह लैसनर को पिन करने में सफल रहते हैं तो वह WWE का चेहरा बन सकते हैं और अपने उस दौर को वापस दोहरा सकते हैं।