3 कारण क्यों WWE दिग्गज CM Punk को 2025 का Royal Rumble मैच जीतना चाहिए

Ujjaval
अगला Royal Rumble मैच WWE दिग्गज सीएम पंक को जीतना चाहिए (Photo: WWE.com)
अगला Royal Rumble मैच WWE दिग्गज सीएम पंक को जीतना चाहिए (Photo: WWE.com)

Reasons CM Punk Should Win Royal Rumble 2025 Match: 2025 के WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में अभी समय है। यह WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है। फैंस इसी वजह से काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। रंबल मैच को जीतना आसान नहीं होता है। 2024 के Royal Rumble मुकाबले को सीएम पंक (CM Punk) जीतने के बेहद करीब थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, अगले साल चीजें बदल सकती हैं। कुछ कारणों से लगता है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड को इस बड़े मैच को जीतना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सीएम पंक को 2025 का मेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए।

Ad

3- सीएम पंक ने अपने ऐतिहासिक करियर में कभी WWE Royal Rumble नहीं जीता है

Ad

सीएम पंक का WWE में दूसरा रन चल रहा है और उन्होंने पहले रन के दौरान कई बड़ी चीजें की। हालांकि, उनका लक्ष्य अभी उन चीजों पर होगा, जो उन्होंने कभी नहीं की। इसमें से एक Royal Rumble मैच जीतना है। पंक ने अपने करियर के दौरान कई सारे Royal Rumble मैचों में जगह बनाई और ढेरों एलिमिनेशन भी किए। इसके बावजूद वो कभी भी इसे जीतने में सफल नहीं हो पाए।

इस साल भी सीएम पंक का WWE टीवी पर पहला मैच Royal Rumble ही था। इस मुकाबले में पंक एकदम अंत तक गए लेकिन कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट करके जीत अपने नाम कर ली। सीएम पंक जरूर रंबल मैच जीतने की उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे और ऐसे में वो अगले साल के Royal Rumble मैच में जगह बनाकर इसमें बड़ी जीत प्राप्त कर सकते हैं।

2- WWE फैंस को खुश करने के लिए सीएम पंक को Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करनी चाहिए

Ad

WWE के मौजूदा समय के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स की बात की जाए, तो इसमें सीएम पंक का नाम जरूर आएगा। पंक को इतने सालों तक रेसलिंग से दूर रहने के बावजूद हमेशा ही फैंस का तगड़ा सपोर्ट मिला। यह चीज उनके लिए काफी ज्यादा सही साबित हुई और वापसी के बाद से भी पंक का हर तरीके से फैंस ने साथ दिया है। जब भी पंक अपनी एंट्री करते हैं, या प्रोमो कट करते हैं, तो फैंस बेहद खुश हो जाते हैं।

इससे पता चलता है कि सीएम पंक को मिलने वाली हर सफलता फैंस को खुशी से भर देगी। Royal Rumble जीतना काफी बड़ी चीज है। इसी वजह से अगर पंक सभी मुश्किलों को पार करते हुए अन्य रेसलर्स को एलिमिनेट करके जीत दर्ज करने में सफल होते हैं, तो यह फैंस को बेहद पसंद आएगा। फैंस काफी खुश होंगे और WWE को ही तारीफ मिलेगी। इसी वजह से सीएम पंक को अपने प्रशंसकों को उत्साहित करने और उनके दिन को यादगार बनाने के लिए जीत दर्ज करनी चाहिए।

1- सीएम पंक का WWE WrestleMania मेन इवेंट का टिकट पक्का हो जाएगा

Ad

सीएम पंक ने अपने ऐतिहासिक करियर में कभी भी WrestleMania मेन इवेंट नहीं किया है और यह एक शॉकिंग बात है। पंक ने द अंडरटेकर, जॉन सीना समेत कई दिग्गजों को मात दी है लेकिन WrestleMania को मेन इवेंट नहीं कर पाना एक खराब चीज है। वो इसे बदलना चाहते हैं और उन्होंने खुद Survivor Series WarGames 2024 के बाद इस विषय पर बात की थी

सीएम पंक ने कहा था कि उनका लक्ष्य WrestleMania मेन इवेंट करना है। Royal Rumble जीतने वाले स्टार को WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का चांस मिलता है। यह एक तरह से मेन इवेंट में लड़ने के टिकट की तरह होता है। इसी वजह से सीएम पंक को अगले साल के रंबल मैच का हिस्सा बनना चाहिए और इसे जीतना भी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications