Superstars Can End Career In AEW: WWE दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और अधिकतर रेसलर्स का इस प्रमोशन में परफॉर्म करने का सपना होता है। AEW ने भी अस्तित्व में आने के बाद से ही दुनिया भर के रेसलर्स का अपनी ओर ध्यान खींचा है। बता दें, 2019 में AEW की स्थापना के बाद से ही कई सुपरस्टार्स WWE छोड़कर इस रेसलिंग कंपनी में जा चुके हैं। कुछ रेसलर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने AEW में परफॉर्म करने के बाद सबसे बड़ी कंपनी में वापसी कर ली। हालांकि, कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनकी WWE में वापसी करने की शायद इच्छा नहीं है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि शायद WWE में वापस आने की जगह AEW में ही अपने करियर का अंत कर सकते हैं।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन डेनियलसन अपने AEW रन से काफी संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं
डेनियल ब्रायन ने 30 अप्रैल 2021 को SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद WWE को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने सितंबर 2021 में ब्रायन डेनियलसन के रूप में AEW में डेब्यू किया था। ब्रायन AEW में आने के बाद से ही कई बेहतरीन मैच लड़ चुके हैं।
डेनियलसन ने WrestleDream 2024 में जॉन मोक्सली के हाथों AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप गंवाने के बाद अपने फुल-टाइम रेसलिंग करियर का अंत कर दिया था। ब्रायन डेनियलसन फिलहाल चोटिल हैं और पूरी तरह फिट होने के बाद वो पार्ट टाइमर के रूप में परफॉर्म कर सकते हैं। बता दें, ब्रायन को AEW में बैकस्टेज रोल भी दिया गया है। यही कारण है कि उनके इसी रेसलिंग कंपनी में करियर का अंत करने की संभावना है।
2- WWE दिग्गज ऐज ने साल 2023 में AEW जॉइन की थी
ऐज ने Royal Rumble 2020 के जरिए रिटायरमेंट से वापसी की थी। आर रेटेड सुपरस्टार ने WWE में शानदार रन के बाद अक्टूबर 2023 में WrestleDream के जरिए AEW में एडम कोपलैंड के रूप में डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में इंजरी से उबरकर AEW टीवी पर वापसी की और वो इस हफ्ते Dynamite में मैच लड़ते हुए भी दिखाई दिए।
ऐज ने कुछ समय पहले खुलासा किया कि उनके रेसलिंग करियर का अंत करीब आ चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि AEW के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले डेढ़ सालों में खत्म हो जाएगा। देखा जाए तो ऐज 51 साल के हो चुके हैं और वो शायद AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट का अंत होने के साथ ही अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।
1- क्या जॉन मोक्सली की WWE में वापसी नहीं हो पाएगी?
जॉन मोक्सली ने WWE में साधारण बुकिंग से निराश होने के बाद इस रेसलिंग कंपनी को अलविदा कह दिया था। जॉन को AEW में जबरदस्त बुकिंग दी जा रही है और वो मौजूदा समय में वर्ल्ड चैंपियन भी बने हुए हैं। बता दें, मोक्सली का AEW के साथ मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट 2027 में खत्म होगा।
हालांकि, इसके बाद भी जॉन मोक्सली की WWE में शायद ही वापसी होगी। देखा जाए तो जॉन अतीत में कुछ मौकों पर साफ कर चुके हैं कि उनकी WWE में वापसी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस वजह से अगर मोक्सली अगर AEW में परफॉर्म करते हुए रिटायरमेंट लेते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।