Returns Possible Saturday Night's Main Event 2024: WWE का अगला प्रीमियम लाइव Saturday Night's Main Event 2024 है। इसके दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) अपनी चैंपियनशिप को फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। वहीं लिव मॉर्गन भी अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को इयो स्काई के खिलाफ दांव पर लगाएंगी। उसके साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स अपने टाइटल को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब इन सभी मुकाबलों के दौरान ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि कोई दिग्गज या पूर्व सुपरस्टार वापसी कर सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE Saturday Night's Main Event 2024 में धमाकेदार वापसी कर सकते हैं।
#3 रैंडी ऑर्टन की वापसी WWE Saturday Night's Main Event 2024 के मजे को बढ़ा देगी
रैंडी ऑर्टन पर केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में पाइलड्राइवर हिट कर दिया था। द प्राइजफाइटर के इस हमले के चलते द वाइपर टीवी पर नहीं दिखे हैं। कोडी रोड्स से Bash in Berlin 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने की नाकाम कोशिश करने के बाद केविन इसको अपने नाम करने के लिए इस साल दूसरी बार आमने-सामने होंगे। ऐसे में अगर तब लैजेंड किलर आ जाएं और उनके हमले के चलते केविन अपना मैच हार जाएं, तो फैंस को अच्छा लगेगा। वैसे रैंडी ऑर्टन धोखा देने में माहिर हैं, तो कहीं वह रोड्स पर ही ना पलटवार कर दें।
#2 WWE Bad Blood 2024 में हुई बेइज्जती का बदला लेने आ सकते हैं गोल्डबर्ग
WWE Bad Blood 2024 के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने गोल्डबर्ग की बेइज्जती की थी। इसके बाद से ही दिग्गज टीवी से दूर हैं। कंपनी ने 2025 के पहले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व कई बड़े पलों की घोषणा कर रखी है। इसमें Saturday Night's Main Event 2024 और Royal Rumble 2025 के बीच में एक और बार यह इवेंट होना शामिल है। इसके साथ ही Raw अगले साल Netflix पर डेब्यू कर जाएगा। ऐसे में गोल्डबर्ग अगर 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले Saturday Night's Main Event इवेंट में नजर आकर किंग जनरल की हालत खराब कर देते हैं, तो सबको एंटरटेनमेंट मिलेगा।
#1 WWE दिग्गज बैकी लिंच चोटिल नहीं हैं और Saturday Night's Main Event 2024 में वापसी कर सकती हैं
27 मई 2024 को हुए Raw एपिसोड में बैकी लिंच स्टील केज मैच में लिव मॉर्गन के हाथों चीटिंग के चलते हार गई थीं। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वह कंपनी से दूर हो गई थीं। उन्हें हाल में Netflix WWE मीडिया डे में बाकी रेसलर्स के साथ देखा गया था। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है, कि वह Saturday Night's Main Event 2024 में नजर आएं और उस टाइटल को जीतने का प्रयास करें, जिसको वह कभी सही तरीके से नहीं हारी थीं और ना ही उसको वापस जीत पाई थीं।