3 सुपरस्टार्स जिनका WWE WrestleMania 41 में चौंकाने वाला हील टर्न देखने को मिल सकता है

WrestleMania 41 में हील टर्न शानदार होगा (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 में हील टर्न शानदार होगा (Photos: WWE.com)

Stars Can Turn Heel WrestleMania 41: रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में अब तक चार मैचों के होने का ऐलान WWE द्वारा किया जा चुका है। यह सभी टाइटल मैच हैं और इनके दौरान एक्शन का स्तर बढ़ने के पूरे आसार हैं। ऐसे में यह भी संभव है कि कुछ रेसलर्स निगेटिव किरदार की शुरूआत करके सबको चौंका दें। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका WWE WrestleMania 41 में चौंकाने वाला हील टर्न देखने को मिल सकता है।

Ad

#3 बियांका ब्लेयर को फैंस WWE WrestleMania 41 में हील टर्न लेते हुए देख सकते हैं

Ad

बियांका ब्लेयर ने Elimination Chamber मैच जीता था और वह नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई को WrestleMania 41 में उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। इस समय बियांका बड़ी परेशानी में हैं, क्योंकि उनकी पूर्व टैग टीम पार्टनर नेओमी ने पिछले SmackDown में यह कबूल किया था कि उन्होंने ही जेड कार्गिल पर नवंबर 2024 में हमला किया था। बियांका के सामने एक तरफ जहां दोस्त का धोखा है, तो वहीं दूसरी तरफ नया विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना है। अब इसमें से जब टाइटल जीतने की उम्मीद टूटती है, तो उसके चलते ब्लेयर सबको चौंकाते हुए हील बन सकती हैं।

#2 WWE WrestleMania 41 में दिग्गज रैंडी ऑर्टन एक हील के रूप में सबके लिए मुश्किल बन सकते हैं

Ad

रैंडी ऑर्टन इस समय भले ही बेबीफेस हैं, लेकिन लगभग उनका ज्यादातर WWE करियर एक हील के रूप में ही गुजरा है। 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में उन्हें केविन ओवेंस ने पाइलड्राइवर मूव हिट करके रिंग से बाहर कर दिया था। Elimination Chamber 2025 में वापस आए रैंडी ने पिछले साल कई बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की चैंपियनशिप पर टेढ़ी नजर रखी है। यह एक इशारा है कि ऑर्टन उनपर कभी भी हमला कर सकते हैं। वह ऐसा अपने पूरे करियर में करते रहे हैं। अगर रैंडी WrestleMania 41 में रोड्स की जॉन सीना पर जीत के बाद RKO हिट करके हील बन जाते हैं, तो प्रीमियम लाइव इवेंट का मजा कई गुना बढ़ जाएगा।

#1 पॉल हेमन पर हमला करके रोमन रेंस WWE WrestleMania 41 में हील बन सकते हैं

रोमन रेंस Royal Rumble मैच में चोटिल होने के बाद आखिरी Raw एपिसोड में नजर आए थे। उन्होंने स्टील केज मैच में से रॉलिंस को बाहर निकाल लिया था। इसके चलते रॉलिंस को सीएम पंक के खिलाफ जीत मिल गई थी। रोमन ने रॉलिंस पर हमला किया, जबकि उनके द वाइजमैन पॉल हेमन रिंग में सीएम पंक के साथ बात कर रहे थे। रोमन इससे हैरान थे और बाद में उन्होंने पंक की हालत खराब कर दी थी। पॉल ने Survivor Series 2024 के WarGames मैच का हिस्सा बनने के लिए पंक को एक फेवर का ऑफर दिया था। हेमन यह उजागर कर सकते हैं कि उनके फेवर के चलते उन्हें सीएम पंक के साथ रहना होगा। यह बात रोमन को बुरी लग सकती है और वह पॉल पर हमला करके हील बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications