Superstars Drew Mcintyre Can Target: WWE Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को सीएम पंक (CM Punk) के खिलाफ मैच में हार मिली थी। इस खतरनाक मैच में दोनों सुपरस्टार्स की हालत खराब हो गई थी। खासकर, मुकाबले के बाद मैकइंटायर के सिर में 16 टांके लगे थे। स्कॉटिश वॉरियर मौजूदा समय में रिकवर हो रहे हैं इसलिए वो इस हफ्ते Raw में नज़र नहीं आए। ऐसा लग रहा है कि पूर्व WWE चैंपियन का पंक के साथ फिउड खत्म हो चुका है। यही कारण है कि वो वापसी के बाद नई राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें ड्रू मैकइंटायर WWE में वापसी के बाद टारगेट कर सकते हैं।
3- ड्रू मैकइंटायर WWE में डेमियन प्रीस्ट को टारगेट कर सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर की डेमियन प्रीस्ट के साथ दुश्मनी काफी पुरानी है। डेमियन ने WrestleMania XL में ड्रू के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए उनसे टाइटल जीत लिया था। इसके बाद प्रीस्ट ने Money in the Bank और Clash at the Castle में मैकइंटायर को पिन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की थी।
स्कॉटिश वॉरियर अभी तक इस चीज़ का पूर्व जजमेंट डे मेंबर से बदला नहीं ले पाए हैं। ड्रू मैकइंटायर इस बारे में शायद ही भूले होंगे। इस बात की काफी संभावना है कि मैकइंटायर वापसी के बाद अपना बदला लेने के लिए डेमियन प्रीस्ट पर अटैक करके उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर सकते हैं।
2- WWE में सैथ रॉलिंस को टारगेट करेंगे ड्रू मैकइंटायर?
ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania XL में सैथ रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत किया था। ये दोनों आखिरी बार Money in the Bank 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में भिड़े थे। इस मुकाबले को डेमियन प्रीस्ट ने जीता था।
बता दें, ड्रू मैकइंटायर SummerSlam में सीएम पंक के खिलाफ मैच में रेफरी सैथ रॉलिंस के साथ झड़प करते हुए दिखाई दिए थे। यह चीज़ दर्शाती है कि इन दोनों की दुश्मनी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। यही कारण है कि ड्रू वापसी के बाद सैथ को टारगेट करते हुए उनके साथ राइवलरी आगे बढ़ा सकते हैं।
1- WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को मैच की चुनौती देंगे ड्रू मैकइंटायर?
जैसा कि हमने बताया कि ड्रू मैकइंटायर WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के बाद केवल 5 मिनट तक चैंपियन रह पाए थे। उनकी इस हार में सीएम पंक का बहुत बड़ा हाथ था। इसके बाद Clash at the Castle और Money in the Bank में भी पंक ने ही मैकइंटायर को चैंपियन बनने से रोका था।
चूंकि, स्कॉटिश वॉरियर का सीएम के साथ फिउड शायद समाप्त हो चुका है। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर बिना टेंशन के एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं। मौजूदा समय में यह चैंपियनशिप गुंथर के पास है जिन्होंने ड्रू को दो बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में पिन करते हुए हराया था। इस वजह से अगर मैकइंटायर वापसी के बाद रिंग जनरल पर अटैक करते हैं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।