Stars Ended Brock Lesnar Title Run: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) प्रो रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। ब्रॉक फिलहाल विवादों में होने की वजह से टीवी से दूरी बनाए हुए हैं और उनकी वापसी के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लैसनर बड़े स्टार होने की वजह से WrestleMania में कई हाई-प्रोफाइल मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। देखा जाए तो बीस्ट इंकार्नेट ताकतवर होने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी हैं। इसके बावजूद कई रेसलर्स ग्रैंडेस्ट स्टेज पर उनसे वर्ल्ड टाइटल जीतने में कामयाब रहे थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर की वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बादशाहत खत्म करने का कारनामा कर चुके हैं।
3- ड्रू मैकइंटायर WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर की बादशाहत खत्म करने का कारनामा कर चुके हैं
ड्रू मैकइंटायर ने 2020 Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करके सभी को हक्का-बक्का कर दिया था। ड्रू ने Royal Rumble विजेता बनने के बाद ब्रॉक को WrestleMania 36 में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए भी चैलेंज कर दिया था। इसके बाद मैकइंटायर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर लैसनर को 5 मिनट से भी कम समय में हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। स्कॉटिश वॉरियर ने इस बड़ी जीत के साथ ही खुद को टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर लिया था। अगर इस साल WrestleMania की बात की जाए तो WWE के पास ड्रू मैकइंटायर के लिए कुछ खास प्लान नहीं है और वो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2- सैथ रॉलिंस WWE WrestleMania में दो मौकों पर ब्रॉक लैसनर के वर्ल्ड टाइटल रन का अंत कर चुके हैं
सैथ रॉलिंस WWE में ब्रॉक लैसनर को कई बार हरा चुके है और इस वजह से उन्हें बीस्ट स्लेयर निकनेम दिया गया था। खास बात यह है कि सैथ दो मौकों पर WrestleMania में ब्रॉक की वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बादशाहत खत्म करने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, लैसनर ने WrestleMania 31 में रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड किया था। रॉलिंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके ना केवल मैच में शामिल हुए थे बल्कि उन्होंने मुकाबला जीतकर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल पर भी कब्जा किया था। इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 35 में ब्रॉक लैसनर को केवल ढाई मिनट में हराकर उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी।
1- रोमन रेंस WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं
WrestleMania 31 के बाद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का WrestleMania 34 में आमना-सामना हुआ था। हालांकि, ब्रॉक इस इवेंट में रोमन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद रेंस और लैसनर के बीच WrestleMania 38 में विनर टेक्स ऑल मैच देखने को मिला था और मुकाबले में WWE चैंपियनशिप के साथ-साथ यूनिवर्सल टाइटल भी दांव पर था। इस बार ट्राइबल चीफ, बीस्ट इंकार्नेट को हराकर उनसे WWE चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहें। इसके साथ ही रोमन रेंस डबल चैंपियन बन गए थे। आगे चलकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप और WWE टाइटल को यूनिफाई करते हुए नई बेल्ट इंट्रोड्यूस की गई। मौजूदा समय में कोडी रोड्स इस टाइटल को होल्ड कर रहे हैं।