Stars Not Return WWE Fans Angry: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस शो के लिए 4 धमाकेदार मैच और 1 सैगमेंट ऑफिशियल किया जा चुका है। WrestleMania से पहले यह WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट है। इसी वजह से वो शो को खास बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी के चलते शो के दौरान कुछ बड़े रिटर्न के कयास लगाए जा रहे हैं। अगर शो के दौरान यह स्टार्स नहीं आए, तो फैंस निराश हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी WWE Elimination Chamber 2025 में वापसी नहीं हुई, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा। 3- WWE Elimination Chamber में जेड कार्गिल का वापसी नहीं करना फैंस को गुस्सा दिला सकता है View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल काफी समय से एक्शन से बाहर हैं और फैंस उन्हें जल्द ही वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। जेड पर किसी मिस्ट्री स्टार ने अटैक किया था और अभी तक उसका नाम सामने नहीं आया है। पिछले एक-दो हफ्ते से लगातार जेड कार्गिल को लेकर बातें हो रही हैं। इससे WWE ने संकेत दे दिए हैं कि जेड की वापसी हो सकती है। बियांका ब्लेयर और नेओमी अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हार चुकी हैं। दोनों ही अब विमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेंगी। ऐसे में जेड कार्गिल वापसी करके दोनों पर हमला कर सकती हैं। जेड की मिस्ट्री अटैकर के रूप में नेओमी सामने आ सकती हैं और वो बियांका ब्लेयर से नेओमी के साथ काम करने को लेकर गुस्सा हो सकती हैं। इसी कारण वो दोनों पर हमला कर सकती हैं। जेड की वापसी को प्रभावशाली बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। अगर जेड की इस शो के दौरान वापसी हो होती है, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।2- WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का वापसी नहीं करना फैंस को गुस्सा दिला देगा View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन नवंबर 2024 के बाद से एक्शन से दूर हैं। फैंस उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं और वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। रैंडी पर केविन ओवेंस ने खतरनाक हमला किया था और इसी कारण वो बाहर हैं। अब केविन का Elimination Chamber 2025 में सैमी ज़ेन से Unsanctioned मैच देखने को मिलने वाला है। WrestleMania में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच मैच के कयास लगाए जा रहे हैं। WrestleMania से पहले Elimination Chamber 2025 आखिरी पड़ाव है। इसी वजह से रैंडी की अब वापसी किसी भी हालत में होनी चाहिए। वो वापसी करके केविन की हार का कारण बन सकते हैं और अपना मैच सेटअप कर सकते हैं। अगर वाइपर का अभी रिटर्न नहीं होता है, तो फिर फैंस का गुस्सा फूटेगा। रैंडी को जितना इंतजार कराया गया है, उनका Raw या SmackDown के बजाय Elimination Chamber में आना ही ज्यादा सही रहेगा। 1- WWE दिग्गज रोमन रेंस को Elimination Chamber 2025 में वापसी करनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस Royal Rumble मैच के दौरान सैथ रॉलिंस द्वारा हुए खतरनाक हमले के चलते चोटिल हो गए थे। इसके बाद से रेंस एक्शन से दूर हैं और उनकी Elimination Chamber में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है। मेंस Elimination Chamber मैच में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक मौजूद हैं। दोनों से उनके WrestleMania 41 में मैच होने की रिपोर्ट सामने आई है। रोमन रेंस का इसी कारण से चैंबर मुकाबले के दौरान रिटर्न देखने को मिल सकता है। वो आकर इन दोनों में से किसी एक या दोनों पर हमला कर सकते हैं। इसी के चलते WrestleMania के लिए स्टोरी को बिल्ड किया जा सकता है। रोमन की वापसी को अगर प्रभावशाली बनाना है, तो फिर Elimination Chamber में लाने से अच्छा कोई विकल्प नहीं रहेगा। फैंस भी उनके इस शो में आने के कयास लगा रहे हैं। अगर असली ट्राइबल चीफ नहीं आए, तो जरूर फैंस का गुस्सा फूटेगा।