Superstars Roman Reigns Made Team With In 2024: रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए WWE में साल 2024 उतार-चढ़ाव वाला साबित हुआ। इस साल रोमन के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में ऐतिहासिक रन का अंत हो गया और उनका ब्लडलाइन फैक्शन भी टूट गया था। हालांकि, रेंस के असली ब्लडलाइन का एक बार फिर रीयूनियन हो चुका है। इस साल असली ट्राइबल चीफ ने अपने कुछ पुराने दुश्मनों के साथ मनमुटाव खत्म किए। 2024 में उन्होंने कुछ ऐसे भी मैच लड़े जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ रोमन रेंस ने 2024 में टीम बनाकर मैच लड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया।
3- WWE में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के साथ मिलकर मैच लड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया
कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में रन का अंत किया था। उस वक्त अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि रोमन वापसी के बाद कोडी के खिलाफ रीमैच मांगेंगे। हालांकि, रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी के बाद रोड्स को सोलो सिकोआ के खिलाफ टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।
यही नहीं, रोमन रेंस ने इसके बाद Bad Blood में कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ-जेकब फाटू के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा था। इस मुकाबले में रोमन-कोडी की टीम विजयी भी रही थी। इस मैच के बाद रेंस ने एक बार फिर रोड्स से दूरियां बना ली है।
2- WWE में 2024 में रोमन रेंस ने द रॉक के साथ टैग टीम बनाई
द रॉक ने फरवरी 2024 में WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania XL में मैच लड़ने के संकेत दिए थे। हालांकि, कोडी रोड्स ने Royal Rumble विजेता होने का फायदा उठाकर रोमन को WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इससे रॉक का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने रेंस का ब्लडलाइन जॉइन कर लिया था।
वहीं, सैथ रॉलिंस ने इस राइवलरी के दौरान कोडी रोड्स का साथ देने का फैसला किया था। इस वजह से WrestleMania XL नाईट 1 में कोडी-सैथ vs द रॉक-रोमन रेंस टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में रॉक और रोमन को साथ लड़ते हुए देखना काफी यादगार पल था। फाइनल बॉस ने ही इस मुकाबले में रोड्स को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
1- सीएम पंक ने WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस का साथ दिया
रोमन रेंस की टीम ने हाल ही में संपन्न हुए Survivor Series में मेंस WarGames मैच में नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड का सामना किया। बता दें, रोमन को एक वक्त इस मुकाबले के लिए 5वां मेंबर नहीं मिल रहा था। इसके बाद पॉल हेमन ने वापसी करके सीएम पंक को रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनाया था।
इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच के दौरान मनमुटाव देखने को मिली थी। हालांकि, जल्द ही, रोमन रेंस और सीएम पंक ने दुश्मनी भुलाकर साथ लड़ते हुए अपनी टीम को मेंस WarGames मैच में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस चीज़ ने मुकाबले को यादगार बना दिया और फैंस को रोमन-पंक की जोड़ी काफी पसंद आई।