Superstars Shouldn't Have Won: WWE Crown Jewel का अब समापन हो चुका है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 6 मैच देखने को मिले। बता दें, रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस का मैच हो ही नहीं पाया। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) की Crown Jewel में नहीं हारने की स्ट्रीक टूट गई। इसके अलावा शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और लिव मॉर्गन के रूप में दो क्राउन ज्वेल चैंपियन मिले। सऊदी अरब में हुए इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ रेसलर्स की हार ने भी काफी निराश किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE ने Crown Jewel 2024 में जीत के लिए बुक करके गलती कर दी।3- WWE Crown Jewel में लिव मॉर्गन ने इतिहास रच दिया View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन ने सऊदी में हुए इवेंट में Crown Jewel विमेंस चैंपियनशिप मैच में नाया जैक्स का सामना किया। देखा जाए तो लिव के मुकाबले नाया काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। वो मैच में मॉर्गन को डॉमिनेट करते हुए भी दिखाई दी थीं लेकिन अंत में जजमेंट डे मेंबर ने अपने साथियों की मदद से जीत हासिल कर ली।देखा जाए तो लिव मॉर्गन पहले ही बेहतरीन स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। उन्हें नाया जैक्स जैसे ताकतवर स्टार से हारने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। वहीं, नाया को Crown Jewel चैंपियन बनने से काफी फायदा हो सकता था। अब देखना रोचक होगा कि जैक्स इस बड़ी हार के बाद दोबारा मोमेंटम कैसे हासिल कर पाती हैं।2- WWE Crown Jewel में सैथ रॉलिंस को जीत की जरूरत नहीं थी View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस का Crown Jewel में ब्रॉन्सन रीड से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट हुई। देखा तो WWE काफी समय से रीड को मॉन्स्टर के रूप में बुक कर रही है। इस वजह से उम्मीद थी कि ब्रॉन्सन को मैच में जीत के लिए बुक करके बड़ा पुश दिया जाएगा।हालांकि, सैथ रॉलिंस यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। देखा जाए तो सैथ को यह मैच जीतने की जरूरत नहीं थी।उनके खिलाफ हारने से ब्रॉन्सन रीड की मॉन्स्टर छवि को जरूर नुकसान पहुंचा है। अधिकतर फैंस को भी Crown Jewel में ब्रॉन्सन की हार पसंद नहीं आ रही है।1- WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स की जीत शायद सही नहीं थी View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने Crown Jewel चैंपियनशिप मैच में गुंथर का सामना किया था। रिंग जनरल ने इस मुकाबले में कोडी को कड़ी टक्कर दी थी और ऐसा लगा कि वो जीत हासिल करके इतिहास रच सकते हैं। हालांकि, रोड्स ने रिंग जनरल को पिन करके उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया था।इससे पहले गुंथर SmackDown में टैग टीम मैच भी कोडी रोड्स की टीम से हार गए थे। यही नहीं, कोडी ने रिंग जनरल को एलिमिनेट करके ही Royal Rumble 2023 मैच जीता था। यही कारण है कि गुंथर को Crown Jewel में कोडी के खिलाफ जीत के लिए बुक करके अपना बदला लेने का मौका देना चाहिए था।