Superstars Who Can Defeat Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। ब्रॉक इस साल की शुरूआत में विवादों में फंस गए थे। इस वजह से उनकी Royal Rumble 2024 में वापसी टाल दी गई थी। अफवाहें हैं कि लैसनर की अगले साल इसी इवेंट के जरिए वापसी हो सकती है। ऐसा लग रहा है कि बीस्ट रिटर्न के बाद नए सुपरस्टार्स का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद हार मिल सकती है।
3- WWE में ब्रॉन ब्रेकर को मिलेगा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में मौका?
ब्रॉन ब्रेकर को WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद बड़ा पुश दिया गया है। हालांकि, ब्रॉन को अतीत में सैमी ज़ेन के खिलाफ मिली हार और हाल ही में जे उसो के हाथों आईसी चैंपियनशिप गंवाने से काफी नुकसान हुआ है। बता दें, कंपनी ब्रेकर को भविष्य के बड़े स्टार के रूप में देख रही है।
यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद ब्रॉन ब्रेकर को उनके खिलाफ मैच लड़ने का मौका दिया जा सकता है। यही नहीं, इस मुकाबले में ब्रॉन को ब्रॉक के खिलाफ जीत के लिए बुक करके उनके लिए मेन इवेंट सीन के दरवाजे खोले जा सकते हैं। इसके बाद ब्रेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2- WWE में जेकब फाटू vs ब्रॉक लैसनर मैच धमाकेदार साबित हो सकता है
जेकब फाटू मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। अधिकतर सुपरस्टार्स के लिए अभी तक जेकब का सामना करना काफी मुश्किल रहा है। कंपनी के पास फाटू को लेकर बड़े प्लान है। देखा जाए तो समोअन वेयरवुल्फ को टॉप स्टार बनने से पहले काफी कुछ सीखना बाकी है।
यही कारण है कि WWE जेकब फाटू की खतरनाक रेसलर के रूप में स्किल्स को निखारने के लिए उनका ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड करा सकती है। इस फिउड के दौरान ब्रॉक अपने अनुभव का इस्तेमाल करके जेकब को बेहतर स्टार बना सकते हैं। यही नहीं, लैसनर WWE में फाटू को खतरनाक दिखाने के लिए उनसे हार भी सकते हैं।
1- WWE में वापसी के बाद सबसे पहले गुंथर को टारगेट कर सकते हैं ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर और गुंथर का Royal Rumble 2023 मैच में फेस-ऑफ हुआ था। इसके बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने की मांग उठने लगी है। देखा जाए तो रिंग जनरल मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। यही कारण है कि ब्रॉक वापसी के बाद सीधे उन्हें टारगेट कर सकते हैं।
इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच किसी बड़े इवेंट में मैच देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो गुंथर मौजूदा समय में अपने करियर के शिखर पर हैं। वहीं, ब्रॉक लैसनर का WWE में हालिया रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। यही कारण है कि गुंथर संभावित मुकाबले में ब्रॉक को हराते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन कर सकते हैं।