3 सुपरस्टार्स जो मौजूदा समय में WWE रिंग में Jacob Fatu को अकेले दम पर तहस-नहस कर सकते हैं

WWE
जेकब फाटू को कौन देगा मात? (Photo: WWE.com)

Stars Who Can Destroy Jacob Fatu: जून, 2024 में WWE में जेकब फाटू (Jacob Fatu) ने अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से अभी तक उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उनकी ताकत के सामने टिकना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है। अच्छी बात ये है कि उनकी बुकिंग कंपनी ने सही अंदाज में की है। जेकब को आगे जाकर तगड़ा पुश मिलना पक्का है। WWE उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है। फाटू अब तो और ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। सवाल उठता है कि कौन से ऐसे स्टार्स हैं जो उनसे निपट सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन मौजूदा स्टार्स की बात करेंगे जो जेकब को अपने दम पर अकेले तहस-नहस कर सकते हैं।

Ad

#3 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू की हालत ब्रॉन्सन रीड खराब कर सकते हैं

Ad

ब्रॉन्सन रीड पिछले साल एकदम से खतरनाक मॉन्स्टर बनकर सामने आए। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की उनके साथ राइवलरी शानदार रही। रीड को भी रिंग में पस्त करना बहुत मुश्किल काम है। ब्रॉन्सन और जेकब फाटू की ताकत लगभग एक समान है।

रीड एक ऐसे स्टार हैं जो फाटू को सबक सिखा सकते हैं। वो उनकी मजबूती को आराम से ध्वस्त कर सकते हैं। ब्रॉन्सन इस समय इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं। वापसी के बाद उनका मुकाबला फाटू के साथ हो सकता है।

#2 पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास है खूब ताकत

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। एक खतरनाक मॉन्स्टर के रूप में उन्होंने बड़े-बड़े रेसलर्स की हालत खराब की है। पिछले महीने हुए Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू ने स्ट्रोमैन को बुरी तरह धोया था। इसका मतलब ये नहीं है कि स्ट्रोमैन हार मान लेंगे।

स्ट्रोमैन और फाटू के बीच दोबारा मुकाबला होना तय है। वहां पर फाटू को ब्रॉन तहस-नहस कर सकते हैं। स्ट्रोमैन उन्हें बता सकते हैं कि उनके सामने टिकना हर किसी के बस की बात नहीं है। जेकब को धराशाई करने के लिए उन्हें किसी भी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

#1 WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी कमाल का काम कर रहे हैं

Ad

ओबा फेमी मौजूदा समय में NXT चैंपियन हैं। वो अपनी ताकत रिंग में दिखा चुके हैं। उन्होंने बता दिया है कि वो किसी के सामने झुकने वाले नहीं हैं। अपनी पावर से उन्होंने सभी को मुरीद कर दिया है। फेमी आराम से जेकब फाटू को धूल चटा सकते हैं।

उम्मीद के मुताबिक फेमी बहुत जल्द मेन रोस्टर में आ जाएंगे। आते ही वो फाटू के ऊपर धावा बोल सकते हैं। जेकब को उनसे निपटने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि वो उनके सामने बेबस हो जाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications