3 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ WWE दिग्गज John Cena का रिटायरमेंट से पहले मैच नहीं होना चाहिए

WWE दिग्गज जॉन सीना को कई विरोधियों के खिलाफ मैच नहीं मिलना चाहिए (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना को कई विरोधियों के खिलाफ मैच नहीं मिलना चाहिए (Photos: WWE.com)

John Cena matches before retirement shouldn't happen: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में नजर आए थे। यहां उन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। फैंस तब से ही कई ड्रीम मैच को लेकर अपने विचार रख चुके हैं। ऐसे में कई ऐसे मुकाबले भी सामने आए हैं, जो नहीं होने चाहिए।

जॉन सीना ने अपने रेसलिंग करियर में लगभग सभी बड़े नामों के साथ रिंग साझा की है या फिर मैच लड़ा है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके खिलाफ WWE दिग्गज जॉन सीना का रिटायरमेंट से पहले मैच नहीं होना चाहिए।

#3 WWE दिग्गज John Cena का मुकाबला Austin Theory के साथ नहीं होना चाहिए

youtube-cover

जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी ने WrestleMania 39 में सामना किया था, जहां पर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को हार मिली थी। इस जीत से ऑस्टिन को कोई फायदा नहीं हुआ और उनका करियर अब भी नीचे की तरफ ही जा रहा है, जिसके बदलने के आसार कम है।

ऐसे में जॉन सीना के हुनर और उस मौके को दोबारा से थ्योरी के साथ इस्तेमाल करना एक सही फैसला नहीं होगा। ऑस्टिन के खिलाफ जॉन को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। हम सबने देखा था कि कैसे वह जीत क्लीन नहीं थी। इसके साथ ही पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, जॉन के माइक स्किल्स के सामने हार रहे थे। इसलिए यह मैच करना गलत होगा।

#2 सोलो सिकोआ और WWE दिग्गज जॉन सीना को दूर ही रहना चाहिए

Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ और जॉन सीना आमने-सामने आए थे जहां पर पूर्व WWE चैंपियन को हार मिली थी। अब मौजूदा समय के आसपास खुद को ट्राइबल चीफ बताने वाले सोलो और जॉन के मैच का कोई कारण नहीं बनता है।

जॉन ने WrestleMania XL की नाईट 2 में पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को एटीट्यूड एडजस्टमेंट देकर अपना हिसाब बराबर कर लिया था। ऐसे में अब अगर जो सोलो फिर से जॉन को हरा देते हैं, तो उससे उन्हें भला क्या ही फायदा होगा क्योंकि वह अपने किरदार में ठीक हैं।

#1 ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच में मैच WWE में बैकफायर कर सकता है

ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना ने 2002 में मेन रोस्टर को ज्वाइन किया। ब्रॉक जहां 2004 में चले गए, तो वहीं जॉन, लैसनर की जगह कंपनी को आगे बढ़ाते रहे। यह दोनों द बीस्ट के वापस आने के बाद एक Extreme Rules 2012 में एक एक्सट्रीम रूल्स मैच में लड़े, जिसे सीना ने जीता।

इसका बदला SummerSlam 2014 में ब्रॉक ने ले लिया था। अब अगर इनका मुकाबला होता है, तो यह एक सही कदम नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जॉन शायद ही अब अपना कोई मैच हारेंगे और अगर यह होता है, तो इससे ब्रॉक के किरदार को नुकसान होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now