Things Can Happen With Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल एक बार फिर WrestleMania को मेन इवेंट करने वाले हैं। रोमन को ग्रैंडेस्ट शो के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक (CM Punk) से भिड़ना है। पिछले दो हफ्तों से इन तीनों सुपरस्टार्स का SmackDown में आमना-सामना हो रहा है। रोमन, सैथ और पंक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर कुछ बड़ा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE SmackDown में रोमन रेंस के साथ हो सकती हैं।3- WWE SmackDown में सीएम पंक, सैथ रॉलिंस के खिलाफ ब्रॉल में रोमन रेंस की हालत खराब हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच WrestleMania में मैच बुक कर दिया गया है। ये तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। यही कारण है कि पंक, रॉलिंस और रोमन के बीच इस हफ्ते SmackDown में ब्रॉल होने की संभावना लग रही है। देखा जाए सैथ, सीएम WWE में रेंस की टक्कर के सुपरस्टार्स हैं। इस वजह से संभव है कि ये दोनों ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस पर दबदबा बनाने में कामयाब रह सकते हैं और रेंस की हालत काफी खराब हो सकती है।2- WWE SmackDown में रोमन रेंस को सीएम पंक के खिलाफ अपने साथ लाने की कोशिश कर सकते हैं सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस, रोमन रेंस से जरूर नफरत करते हैं लेकिन सैथ के मन में सीएम पंक के लिए ज्यादा कड़वाहट है। रॉलिंस को SmackDown के आखिरी एपिसोड में सीएम का WrestleMania मेन इवेंटर बनने का सपना पूरा होते हुए देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। यही नहीं, सैथ रॉलिंस ने इस दौरान रोमन के साथ इतिहास का जिक्र करके अतीत में टीम के रूप में काम करने की बात उन्हें याद दिलाई थी। रेंस को यह चीज पसंद नहीं आई थी और उन्होंने सैथ को कहा था कि उनके बीच अब कोई रिश्ता नहीं है। देखा जाए तो रॉलिंस, पंक से बदला लेने के लिए किसी भी हद जा सकते हैं। यही कारण है कि वो SmackDown में सीएम पंक के खिलाफ रोमन रेंस को उनके साथ लाने की कोशिश कर सकते हैं।1- सीएम पंक WWE SmackDown में पॉल हेमन से फेवर मांगकर उन्हें रोमन रेंस का साथ छोड़ने को कह सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने पिछले हफ्ते SmackDown में खुलासा किया था कि WrestleMania मेन इवेंटर बनना उनका फेवर नहीं था। देखा जाए तो पॉल हेमन के रोमन रेंस का वाइजमैन होने के बावजूद उनके पंक के साथ रिश्ते काफी अच्छे हैं। पॉल पिछले हफ्ते ब्लू में सीएम के पहली बार WrestleMania के मेन इवेंट में जगह बनाने पर काफी खुश थे। बेस्ट इन द वर्ल्ड भी शायद हेमन को उनके साथ आते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि सीएम पंक ब्लू ब्रांड में फेवर मांगकर पॉल हेमन को रोमन रेंस का साथ छोड़कर उनकी टीम जॉइन करने के लिए कह सकते हैं। देखा जाए तो यह रोमन के लिए बड़ा झटका होगा और देखना रोचक होगा कि वो इस चीज को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।