3 बड़ी चीज़ें जो WWE Bash In Berlin में हार मिलने पर Randy Orton कर सकते हैं 

WWE Bash In Berlin, Randy Orton, Gunther, Bloodline,
क्या रैंडी ऑर्टन WWE Bash In Berlin 2024 में हार जाएंगे? (Photo: WWE.com)

Things Randy Orton Can Do After Loss: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) में बहुत बड़े मैच का हिस्सा होने वाले हैं। उन्हें इस इवेंट में गुंथर (Gunther) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद लग रही है।

देखा जाए तो यह रिंग जनरल का पहला टाइटल डिफेंस होने वाला है। यही कारण है कि उनके इस मुकाबले में ऑर्टन को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने की संभावना काफी ज्यादा है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE Bash In Berlin में हार मिलने पर रैंडी ऑर्टन कर सकते हैं।

3- रैंडी ऑर्टन WWE SmackDown में वापसी करके ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं

रैंडी ऑर्टन Bash In Berlin में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की स्थिति में ही Raw का हिस्सा बने रहेंगे। अगर रैंडी इस इवेंट में गुंथर से हार जाते हैं तो उन्हें SmackDown लौटना होगा। देखा जाए तो ऑर्टन ब्लू ब्रांड छोड़ने से पहले ब्लडलाइन के साथ फिउड का हिस्सा हुआ करते थे।

संभव है कि वाइपर SmackDown में लौटने के बाद इस हील फैक्शन के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। इस स्थिति में एपेक्स प्रिडेटर का जेकब फाटू के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। यही नहीं, रैंडी ऑर्टन किसी सुपरस्टार के साथ मिलकर जेकब और टामा टोंगा के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

2- रैंडी ऑर्टन WWE में किसी युवा रेसलर के साथ फिउड करते हुए दिखाई दे सकते हैं

रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं। उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में काम करते हुए दो दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। अगर रैंडी Bash In Berlin में 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक जाते हैं तो संभव है कि वो कुछ समय के लिए मेन इवेंट सीन से दूरी बना सकते हैं।

इसके बाद ऑर्टन किसी युवा रेसलर के खिलाफ फिउड करके उनके साथ अपना अनुभव शेयर कर सकते हैं। देखा जाए तो दिग्गज के साथ इस संभावित फिउड के जरिए उस रेसलर को काफी फायदा होगा। एपेक्स प्रिडेटर इस राइवलरी के दौरान उस रेसलर के साथ कुछ जबरदस्त मैच लड़कर उसे बड़ा स्टार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1- रैंडी ऑर्टन WWE में बार-बार मिल रही असफलता से तंग आकर हील टर्न ले सकते हैं

WWE में जब किसी बेबीफेस रेसलर को सफलता मिलनी बंद हो जाती है तो वो अक्सर हील टर्न ले लेते हैं। रैंडी ऑर्टन भी मौजूदा समय में ऐसी स्थिति में आ चुके हैं जहां उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट्स में अधिकतर मैचों में हार मिल रही है। अगर रैंडी Bash In Berlin में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में भी हार जाते हैं तो उनका सब्र का बांध टूट सकता है।

संभव है कि ऑर्टन बार-बार मिल रही असफलता से तंग आकर आखिरकार हील टर्न ले सकते हैं। इस स्थिति में WWE में मौजूद बड़े सुपरस्टार्स, एपेक्स प्रिडेटर के निशाने पर आ जाएंगे। यही नहीं, रैंडी ऑर्टन हील टर्न लेने के बाद अपने दोस्त कोडी रोड्स को टारगेट करते हुए उनके साथ ड्रीम राइवलरी की शुरूआत कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications