Things should Happen In Raw: WWE रॉ (Raw) का एपिसोड इस हफ्ते शानदार होने की पूरी उम्मीद है। Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम शो होगा। कंपनी इसे खास बनाने की पूरी कोशिश करेगी। शो के लिए पहले से कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा बड़े स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा।
Raw में इस समय कुछ मजेदार स्टोरीलाइन चल रही हैं और वो धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ेंगी। रैंडी ऑर्टन शो में मौजूद रहेंगे तो वो भी कुछ बवाल मचाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में जरूर होनी चाहिए।
#3 WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत होनी चाहिए
Raw में इस बार ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड के बीच तगड़ा मैच होगा। पिछले कुछ हफ्तों में रीड का खौफनाक अंदाज फैंस को देखने को मिला है। उन्हें टक्कर देना काफी मुश्किल हो रहा था लेकिन स्ट्रोमैन ने वापसी कर उन्हें थोड़ा डरा दिया है।
स्ट्रोमैन के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं। ना ही वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। रीड के खिलाफ इस बार उन्हें जरूर जीत मिलनी चाहिए। यहां से वो तगड़ा मोमेंटम प्राप्त कर शानदार अंदाज में आगे बढ़ सकते हैं। उन्हें मौजूदा समय में इस चीज की जरूरत भी है।
#2 WWE Raw में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच तगड़ा ब्रॉल होना चाहिए
Bash in Berlin में 31 अगस्त को सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच होगा। इससे पहले Raw के अंतिम एपिसोड में दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल होना तो बनता है। ऐसा नहीं हुआ तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता है।
अभी तक पंक और ड्रू की राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया है। दोनों इस बार एक्शन में नज़र आएंगे तो फिर स्ट्रैप मैच के लिए फैंस की उत्सुकता बढ़ जाएगी। सीएम और ड्रू को एक-दूसरे के ऊपर इतना अटैक करना चाहिए कि ऑफिशियल्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़े।
#1 WWE Raw में अंकल हाउडी और चैड गेबल के मैच में किसी की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए
WWE Raw में इस हफ्ते अंकल हाउडी और चैड गेबल के बीच अच्छे मैच की उम्मीद है। मुकाबले में दोनों साइड से दखलअंदाजी की संभावना ज्यादा लग रही है। ये चीज बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर मुकाबला एकदम बेकार हो जाएगा।
हाउडी का लंबे समय बाद इन-रिंग डेब्यू होगा। चैड गेबल के एक्शन के बारे में आप सभी को पता ही है। दोनों का मुकाबला क्लियर तरीके से खत्म होना चाहिए। अगर मैच में किसी ने दखल नहीं दिया तो फैंस को भी ये बात अच्छी लगेगी।