3 बड़ी चीज़ें जो WWE SummerSlam 2024 के बाद के लिए बचाकर रखनी चाहिए 

WWE SummerSlam, Roman Reigns, Gunther, Rhea Ripley,
WWE SummerSlam में रोमन रेंस की वापसी लगभग तय है (Photo: WWE.com)

Things Should Be Saved For After SummerSlam: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam 2024 अब बस चंद घंटे दूर है। इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हो सकती है। रोमन के अलावा भी कई सुपरस्टार्स इस इवेंट के जरिए लंबे समय बाद टीवी पर नज़र आ सकते हैं।

इसके साथ ही SummerSlam में कई धमाकेदार मैच बुक कर दिए गए हैं। वहीं, कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में ब्लडलाइन रूल्स की शर्त जोड़ दी गई है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को SummerSlam 2024 के बाद के लिए बचाकर रखनी चाहिए।

3- WWE SummerSlam 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो को रिया रिप्ली को धोखा नहीं देना चाहिए

रिया रिप्ली को SummerSlam में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इस मुकाबले में डॉमिनिक द्वारा रिया को धोखा देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, SummerSlam में पहले ही कई बड़े पल देखने को मिलने की उम्मीद है।

देखा जाए तो इस इवेंट के बाद भी शोज़ को रोमांचक बनाए रखने के लिए सरप्राइज की जरूरत होगी। यही कारण है कि कंपनी को डॉमिनिक मिस्टीरियो द्वारा रिया रिप्ली को धोखा देने के सरप्राइज को SummerSlam के बाद Raw के किसी एपिसोड के लिए बचाकर रखना चाहिए।

2- WWE SummerSlam में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन नहीं बनाना चाहिए

गुंथर को SummerSlam 2024 में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेना है। इस मुकाबले में रिंग जनरल के नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, इस मैच में डेमियन को जीत हासिल करके अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए।

इसके बाद गुंथर का बर्लिन, जर्मनी में Bash in Berlin में प्रीस्ट के खिलाफ रीमैच बुक करके उन्हें आखिरकार चैंपियन बनाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि इम्पीरियम लीडर का जर्मनी से पुराना नाता रहा है और उन्होंने इस देश में 13 सालों तक रेसलिंग की थी। यही कारण है कि गुंथर को Bash in Berlin में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाना ज्यादा सही रहेगा।

1- WWE SummerSlam में ब्लडलाइन की तरफ से कोई डेब्यू नहीं होना चाहिए

जैसा कि हमने बताया कि SummerSlam में कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ के खिलाफ ब्लडलाइन रूल्स मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। ऐसा लग रहा है कि इस मुकाबले के जरिए रोमन रेंस की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस भी इस मैच के दौरान कोडी की मदद करने के लिए वापसी कर सकते हैं।

इस मैच के दौरान हिकुलियो, ज़िला फाटू के डेब्यू करके ब्लडलाइन में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, रोमन रेंस की वापसी की स्थिति में इन सुपरस्टार्स को डेब्यू होने पर उतना अटेंशन नहीं मिलेगा। यही कारण है कि कंपनी को ब्ल्डलाइन में कोई डेब्यू SummerSlam के बाद के लिए बचाकर रखना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now